अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 32 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर पुलिस ने किया 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार

अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 32 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर कर्णप्रयाग पुलिस ने किया 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार। चमोली पुलिस शराब तस्करों पर रख
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 32 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर कर्णप्रयाग पुलिस ने किया 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार।

चमोली पुलिस शराब तस्करों पर रख रही  है पैनी नजर, जगह जगह चैकिंग के दौरान चला रही छापेमारी अभियान।

चमोली पुलिस द्वारा जनपद मे लगातार अवैधानिक रुप से शराब बेचने वालो पर नजर रखे हुई है।

  पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल  द्वारा जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिए गये निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

    इसी क्रम में कल दिनाँक 2/04/2023 को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार सैनी के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन कर कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सिमली में तीन अलग-अलग स्थानों पर दिनाँक- 02/04/2023 को छापेमारी कर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे

 1- अजय सिंह चौहान पुत्र श्री रामचन्द्र चौहान निवासी ग्राम सिमली थाना कर्णप्रयाग जनपद-चमोली।

 2-नर बहादुर पुत्र देव सिंह निवासी जूंखला सुरखेत नेपाल हाल निवासी सिमली थाना कर्णप्रयाग जनपद-चमोली।

 3- चन्द्रमोहन सिंह पुत्र स्व0 बलवन्त सिंह निवासी सिमली थाना-कर्णप्रयाग शामिल हैं जनपद-चमोली के द्वारा स्टाक की गयी कुल 32 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।

 कोतवाली कर्णप्रयाग में अभियुक्तगणों के विरुद्ध क्रमश: मुकदमा अपराध संख्या-14/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम, मुकदमा अपराध संख्या-15/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम, मुकदमा अपराध संख्या-16/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

अवैध शराब के विरुद्ध जनपद में लगातार अभियान जारी है।

अभियुक्तगणों का विवरण-

1- अजय सिंह चौहान पुत्र श्री रामचन्द्र चौहान निवासी ग्राम- सिमली थाना कर्णप्रयाग जनपद-चमोली।

2- नर बहादुर पुत्र देव सिंह निवासी जूंखला सुरखेत नेपाल हाल निवासी सिमली थाना कर्णप्रयाग जनपद-चमोली। 

3- चन्द्रमोहन सिंह पुत्र स्व0 बलवन्त सिंह निवासी सिमली थाना-कर्णप्रयाग जनपद-चमोली।

वही पुलिस टीम मे शामिल व०नि० देवेन्द्र कुमार, पंत उ०नि०मानवेन्द्र सिह गुसाईं, उ०नि० देवेन्द्र सिह कोटियाल, स०उ०नि०रणबहादुर सिह,  हेड कास्टेंबल दीवान सिह, हे०का०सतेन्द्र सिह,  का०130विक्रम सिह, का०नितिन सिह, कास्टेंबल सन्तोष सिह, म०कास्टेंबल 62 मंजू आदि शामिल थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->