भाजपा की बूथ सशक्तिकरण की बैठक अगस्त्यमुनि में हुई सम्पन्न

केदारनाथ विधानसभा की बूथ सशक्तिकरण की बैठक अगस्त्यमुनि में संपन्न हुई इससे पहले रुद्रप्रयाग विधानसभा की बैठक रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

भाजपा की बूथ सशक्तिकरण की बैठक अगस्त्यमुनि में हुई सम्पन्न।

श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुमारम्भ।

आज केदारनाथ विधानसभा की बूथ सशक्तिकरण की बैठक  अगस्त्यमुनि में संपन्न हुई  इससे पहले रुद्रप्रयाग विधानसभा की बैठक रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में संपन्न हुई दोनों विधानसभाओं में अलग-अलग बैठक की शुरुआत भारत माता ,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प गुच्छ अर्पित करते हुए शुभारंभ किया गया जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल जिला सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट ने दोनों विधानसभाओं में बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत मंडल  टोली व शक्ति केन्द्रो मैं संयोजक /प्रभारी एवं विस्तारकों की बैठक कर प्रशिक्षण  देते हुए कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा के साथ संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी दोनों विधानसभाओं में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने की ने की 

जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने सभी मंडलों का वृत्त लेते हुए सभी अल्पकालिक विस्तारको को 25 मार्च से होने वाली अल्पकालिक योजना से रूबरू कर कहा कि सभी कार्यकर्ताओं कों अल्पकालीन विस्तारक के रूप में अपने अपने मंडल के अंतर्गत दूसरे शक्ति केंद्र पर जाकर पार्टी का विस्तार बूथ लेवल पर घर-घर तक करना है  जिससे आगामी चुनावों में पार्टी की विजय प्रचंड बहुमत से हो 

जिला सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट ने बूथ स्तर तक पन्ना समिति के गठन पर चर्चा करते हुए कहा कि हम सब को बूथ पर जाकर लोगों को बताना है कि हमारी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो जन भावना को समझती है तथा उनके दुख सुख में साथ रहती है इसलिए सब लोगों को इस  अभियान पर लग जाना चाहिए

जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पवार अध्यक्षीय भाषण में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते हुए  ३० अप्रैल कों होने वाले मन की बात के सौवा एपिसोड  कार्यक्रम की योजना रखकर मेरा बूथ सबसे मजबूत पर चर्चा की  इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को बूथ पर जाकर पार्टी की रीति नीति को बताना है तथा पार्टी को मजबूत करना है

राष्ट्रपति अभिभाषण के जिला संयोजक देव प्रकाश सेमवाल ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा की रुद्रप्रयाग विधानसभा के संयोजक विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनपयोगी योजनाओं पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनपयोगी योजनाओं को प्रत्येक बूथ के घर-घर तक पहुंचाना है जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके

इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत अमर देई शाह, रुद्रप्रयाग जिला  संयोजक विनोद देवसाली, सह संयोजक विक्रम कंडारी, डाटा एंट्री जिला संयोजक गंभीर बिष्ट, बूथ सशक्तिकरण अभियान की टोली सदस्य  दरमियान जखवाल, सुमन जमलोकी, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, जिला उपाध्यक्ष अरुण चमोली, जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल, जिला कार्यालय मंत्री सुनील नौटियाल, भाजयुमो के गढ़वाल सह संयोजक विकास डिमरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता भंडारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा एवं सभी अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित थे 

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट एवं विनोद देशवाली ने किया

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->