वन विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन।
सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान योजना के तहत आजीविका संवर्धन कार्यक्रम आय अर्जक गतिविधियों को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल।
रुद्रप्रयाग वन प्रभाग रुद्रप्रयाग के द्वारा सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान योजना के तहत विभिन्न आय अर्जक स्रोतों को अपनी आजीविका का साधन ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं व युवा वर्ग बना सकें के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यतः यह विशेष ध्यान रखा गया है कि संसाधनो में कच्चा माल अधिकतर स्थानीय हो या उस उत्पाद को तैयार करने में तकनीकी जानकारी दी जाए जिससे उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार हो और उस उत्पाद का मूल्य संवर्धन होकर बाजार में बिक्री के लिए उतारा जाए।
यह पहल रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के उप वन संरक्षक श्री अभिमन्यु के कुशल नेतृत्व में संचालित की जा रही है जिसके परिणाम प्रशिक्षार्थियों के अनुसार सुखद होंगे यह मानना यदि प्रशिक्षार्थियों का है तो जरूर यह कार्यक्रम सफल होगा और महिलाओं में स्वावलम्बन की भावना के साथ साथ आत्मगौरव का विषय होगा।
आज विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के डडोली व विकाखण्ड जखोली के रायडी गावँ में मास्टर ट्रेनर श्रीमती अंजू देवशाली व श्रीमती इंदु नोटियाल के द्वारा महिलाओं को बुनाई कार्य की बारीकियाँ बताई जिसके बाद उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों का कहना था कि हम पहले से भी बनाई करते थे पर आज जो तकनीकी हमे बताई गई है यह हमारे उत्पाद की गुणवत्ता को बढाने में सहायक होगी।
इस मौके पर रुद्रप्रयाग वन प्रभाग से वन दरोगा श्री अनूप रावत, वन आरक्षी श्री आशुतोष पुरोहित, श्री मुकेश सेमवाल,वन पंचायत सरपंच रायडी, श्रीमती ज्योति देवी, श्रीमती राजेश्वरी देवी, श्रीमती सम्पति देवी, श्रीमती प्रियंका देवी, श्रीमती सरोजनी देवी, श्रीमती रश्मि देवी, श्रीमती प्रभा देवी, श्रीमती प्रीति देवी, श्रीमती आशा देवी, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती मिनाक्षी देवी, श्रीमती कांता देवी आदि उपस्थित थे।



