रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
भाजपा जखोली मंडल कार्यसमिति की बैठक मयाली मे हुई सम्पन्न।
जखोली-भारतीय जनता पार्टी जखोली मंडल की बैठक 22 फरवरी को जखोली मंडल अध्यक्ष धूम सिह राणा की अध्यक्षता मे कार्यकारणी की बैठक अरविन्द लाज मयाली मे आहूत की गयी। बैठक मे उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शूरुआत डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीन दयाल उपाध्याय उपाध्याय की फोटो पुष्ष अर्पित कर व दीपप्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का इस अवसर पर जिला प्रभारी दीपराज बंगारी ने बैठक मे उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी विषय पर विस्तार रूप से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये, इस अवसर उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होती है, इसके साथ साथ बूथो को भी मजबूत करना है। आगामी कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि केन्द्र से लेकर प्रदेश तक बूथ स्तर तक कार्यक्रम होने है, पन्ना प्रमुख बनने हैं, पन्ना टोली भी बननी है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देती है उसे कार्यकर्ता निष्ठापूर्वक से निभाये। वही रूद्रप्रयाग विधायक प्रतिनिधि के रुप मे उपस्थित भूपेन्द्र सिह भंडारी ने कार्यसमिति की बैठक मे पार्टी के राजनैतिक प्रस्ताव पढ़कर कार्यसमिति मे उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं को विधिवत रुप से सुनाते हुए बिस्तारपूर्क चर्चा की गयी।
इस मौके पर जखोली मंडल की प्रथम कार्यसमिति के मुख्य वक्ता भाजापा जिलाध्यक्ष महावीर सिह पवांर ने सभी कार्यकर्ताओं का अपने सम्बोदन मे समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी, साथ ही मुख्य वक्ता ने कहा कि हम भाजपा के लोग है और हमे पार्टी के बैनर तले संगठित होकर कार्य करना है।
भाजपा मे काम करने वाले सभी लोगो को समाज हित प्राथमिकता देना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है,हर कार्यकर्ता का ये एक ही लक्ष्य होना चहिए कि समाज और देश किस प्रकार आगे बढ़े।पार्टी चहाती है कि हर क्षेत्र मे हमारा कार्यकर्ता कोई न कोई जनप्रतिनिधि वने और भारतीय जनता पार्टी का नाम और भी आगे बढ़े ऐसे कार्य हमको करने हैं और ये सारे काम हमे अनुशासन मे रहकर करने है।
मुख्य अतिथि ने मन की बात के माध्यम से गाँव-गाँव मे जाकर लोगो से संवाद करने की बात भी कही और सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओ को भी जन जन तक पहुचाँने का भी कार्य हमे करना है।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे रूद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अमरदेई शाह ने कार्यसमिति के सभी लोगो को बधाइयां दी।उन्होंने कहा कि आज हमे बड़ी खुशी हुई है कि हम इस कार्यसमिति मे एकत्र हुए हैं।मुख्य अतिथि ने कहा कि आज बड़े हर्ष का बिषय है कि मै जखोली विकासखंड के मयालीमे पहली आयोजित होने वाली कार्यसमिति मे शामिल हुईं हूँ। कार्यक्रम का संचालन भगवान सिह राणा ने किया।
इस मौके पर पूर्व जखोली मंडल अध्यक्ष मेहरबान सिह रावत, सांसद प्रतिनिधि कुलेन्द्र सिह राणा, गिरवीर सिह रावत, महावीर सिह बुटोला, रघुवीर सिह कैन्तूरा, पूर्व प्रधान गुलाबी देवी, अनीता कोठारी, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप कठैत, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


