सड़क हादसा- बस ओर ट्रक की आमने सामने टक्कर

NH 58 पर श्रीनगर गढ़वाल की डैम साइड के पास में बस ओर ट्रक की भयानक टक्कर की हुई। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग जा रही बस संख्या 15 PA 4041 ओर विपरीत दिशा रुद्र
खबर शेयर करें:

 सड़क हादसा- बस ओर ट्रक की आमने सामने टक्कर।

घटना का कारण बस द्वारा छोटे वाहन को ओवरटेक करना।

NH 58 पर श्रीनगर गढ़वाल की डैम साइड के पास में बस ओर ट्रक की भयानक टक्कर की हुई। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग जा रही बस संख्या 15 PA 4041 ओर विपरीत  दिशा रुद्रप्रयाग की तरफ से ट्रक संख्या UA 07R 8148 की आमने सामने की टक्कर हो गयी। घटना का मुख्य कारण बस द्वारा छोटे वाहन को ओवरटेक करना बताया जा रहा है।

घटना की सूचना को स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को देने और तत्काल मय फोर्स चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह कुंवर घटनास्थल पर पहुंचे और वाहन दुर्घटना में घायलों को निकाल कर बेस हॉस्पिटल श्रीनगर भेजा।

वाहन दुर्घटना में घायलों का विवरण-

 वासु पुत्र सुरेश मुजफरनगर उत्तरप्रदेश,।

अनिल मुजफरनगर उत्तरपदेश।

जसवंत सिंह पौड़ी गढ़वाल।

दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस के द्वारा क्रेन की मदद से अलग किया गया है।

इस मौके पर एसएसआई सन्तोष, एसआई वेद प्रकाश, एसआई लक्ष्मण सिंह, सिपाही शेखर ओर गंगा सिंह थे।

वाहन दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार ओर आगे जाने की होड़ के चलते घरों के चिराग बुझ रहें हैं अनंत हिमाल्याज न्यूज पोर्टल की प्रशासन से अपील है कि है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->