ग्राम पंचायत रहड़ निवासी जयदीप सिह की दोनो किडनी फेल होने से जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल भर्ती

ग्राम पंचायत पांजणा का रहने वाला जयदीप सिह की दोनो किडनी फेल होने से जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में है भर्ती,खाता संख्या 33920646602 IFSC code
खबर शेयर करें:

  रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

ग्राम पंचायत रहड़ का रहने वाला  जयदीप सिह की दोनो किडनी फेल होने से जौलीग्रांट के   हिमालयन अस्पताल में  है भर्ती।

चिकित्सकों ने जयदीप की किडनी को ट्रांसप्लाट किये जाने की दी सलाह, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण इलाज हेतू चाहिए 9 लाख रूपये।

लिंक खोले और नीचे दिये गये बैक खातो मे डाल सकते है आर्थिक सहायता की राशी।

जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत. रहड़ का रहने वाला 28.बर्षीय नौजवान जयदीप सिह पुत्र स्व० सुर्जन सिह वर्तमान समय मे जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल मे जिन्दगी और मृत्यु के बीच मे संघर्ष कर रहा है।

आपको बता दे कि यह नवयुवक लगभग विगत 8 सालो से बैग्लूर मे किसी होटल मे नौकरी करता था, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। आज आलम ये है कि इनकी दोनो किडनी फेल हो गयी जिस कारण से यह मौत के साये मे जीने को मजबूर हो गया।

जयदीप सिह अपने घर मे अकेला कमाने वाला ब्यक्ति था। वैसे तो ये दो भाई थे लेकिन एक भाई वर्षो से लापता है,और जिन्दा है भी या नही किसी कुछ मालूम नही है।

    जयदीप सिह बताते है कि बचपन मे ही मेरे सर से बाप का साया उठ गया था, अब मेरे घर मे मेरी बुढी माँ पत्नी और मेरा एक साल का बेटा है, तथा मेरे लापता भाई की पत्नी तथा उसके दो मासूम बच्चे है जिनका पालन पोषण भी मै ही करता था।

डाक्टरों ने जयदीप सिह की दोनो किडनी खराब होना बताया है, जिससे कि अब चिकित्सको के कहने के मुताबिक इनकी किडनी ट्रांसप्लांट होनी है मगर किडनी ट्रांसप्लांट किये जाने हेतू लगभग 8-9 लाख रूपये की जरूरत है।

अब सवाल इस बात है कि जयदीप के पास इतनी सारी भरकम रकम कहाँ से होगी जिससे कि वह अपना ईलाज करवा सके, जिससे कि उसने सभी लोगो से थोड़ा बहुत मदद करने की अपील की है।

अगर कोई भी ब्यक्ति इस लाचार, गरीब की आर्थिक रुप से मदद करना चाहते हैं तो इनके खाता संख्या 33920646602

IFSC code SBIN 0011502 खाताधारक का नाम जसोदा देवी, भारतीय स्टेट बैंक शाखा मयाली रूद्रप्रयाग के खाते मे मदद राशी डाल सकते है। आप इनकी पत्नी ज्योति देवी के खाता संख्या 38986230850

शाखा मयाली ifc code SBIN 0011502

पर भी आर्थिक सहायता की राशी डाल सकते है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->