रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
ग्राम पंचायत टाट मे लीलानन्द थपलियाल की गाय को दिनदहाड़े गुलदार ने बनाया अपना निवाला। घटना 21 फरवरी दोपहर की।
जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टाट मे विगत चार दिन पूर्व लीलानन्द थपलियाल की गाय को गुलदार ने दिन दहाड़े अपना निवाला बना दिया। आपको बता दे कि गांव के ही कुछ दूरी पर लीलानन्द थपलियाल की गोशाला बनी थी जिसमे की गाय बँधी थी।
हमेशा की तरह वे लोग अपने घर थे कि अचानक गोशाला मे गुलदार आ धमका और गाय को जान से मार गिराया। जब लोग वहाँ पहुँचते तो तब तक गुलदार गाय को मारकर भाग निकला। आननफानन मे गुलदार द्वारा गाय को मारने की खबर वन विभाग के कर्मचारियों को पहुंचायी गयी। सूचना पाकर कर्मचारी टाट गांव मे पहुंचे, घटना स्थल पर पहुचकर वन विभाग के कर्मचारी ने विभागीय रिपोर्ट तैयार की।
साथ वन पंचायत सरपंच हयात सिह ने बताया है कि जब से गुलदार द्वारा गाय को मार गिराया तब पूरे गांव मे गुलदार की दहशत से सारे ग्रामीण डरे हुए है।
ग्रामीणों का कहना है कि न जाने गुलदार किस पर हमला कर दे कुछ मालूम नही। महिला मंगलदल की अध्यक्ष श्रीमती रजनी कंडारी, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी रावत ने वन विभाग से लीलानन्द थपलियाल की गुलदार द्वारा मारी गयी गाय का उचित मुआवजा देने की मांग की।



