राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं राजस्व स्रोत डिजिटल साक्षरता का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्मन्न

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं राजस्व स्रोत डिजिटल साक्षरता
खबर शेयर करें:

मानेंद्र कुमार/संवाद सहयोगी, चोपता रुद्रप्रयाग

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं राजस्व स्रोत डिजिटल साक्षरता का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्मन्न हुआ है।

विकासखंड अगस्त्यमुनि के  तल्ला नागपुर क्षेत्र  मेला स्थल चोपता में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत, राजेश कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी की अध्यक्षता में  व पंचायती राज विभाग  द्वारा प्रतिनिधियों का दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

न्याय पंचायत चोपता के मेला स्थल में प्रशिक्षण की शुरुआत शिवालिक एजुकेशन सोशल वेलफेयर ह्यूमन रिसोर्स  संस्था से आए  कमल सिंह रावत ने कहा  भारत के संविधान के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सभी राज्यों का विषय है 73वें संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतों को स्थानीय स्वयं सरकारों के रूप में स्थापित किया गया है तथा ग्यारहवीं अनुसूची में उल्लिखित 29 विषयों को पंचायतों को सौंपने का निर्णय लिया है जिसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विषय भी सम्मिलित है।

    ग्रामीण क्षेत्रों में घरों संस्थानों होटलों व्यापार केंद्रों आदि से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंपी है जिसके तहत सभी ग्राम सभाओं में साफ-सफाई रखी जा सकती हैं सरकार के द्वारा भी स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक किया जा रहा है।

   समस्त ग्राम सभाओं में प्रत्येक परिवार को कूड़ेदान वितरित किए जा रहे हैं ताकि स्वच्छता रह सके ग्राम पंचायतों स्रोत पर ही कूड़े को अलग-अलग स्थानों पर रखना है अपशिष्ट का वर्गीकरण करना है  जैविक गीला/अजैविक सूखा अलग-अलग  रखना है अपने अपने घरों के आसपास वर्मी कंपोस्ट पिट तैयार करें तथा जैविक कूड़े से जैविक खाद बनाएं कूड़ा प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए नियम एवं प्रावधानों का पालन करें कूड़ा प्रबंधन के लिए एक निश्चित स्थान का चयन भी करें प्लास्टिक थैलियों को कूड़ा निस्तारण के लिए प्रयोग ना करें प्लास्टिक के ढेर में कभी भी आग ना लगाएं कूड़े को संसाधन के रूप में देखें  अगर कोई व्यक्ति चाहे तो इसे आए के रूप में भी विस्थापित कर सकते हैं कूड़े को इधर-उधर फैलाना प्रतिबंधित है कानूनी रूप से यह एक दंडनीय अपराध भी है

मास्टर ट्रेनर सतीश भट्ट ने बताया की ई डिजिटल साक्षरता प्रचार के द्वारा भी आप सभी को जागरूक कर सकते हैं जैसे कि अपशिष्ट के क्षेत्र में नेटवर्क इंटरनेट मोबाइल कंप्यूटर  का प्रयोग भी कर सकते हैं सरकार के द्वारा जानकारियां ले सकते हैं की किस प्रकार हम अपनी क्षेत्रों में इस स्तर के लिए कार्य कर सकें समस्त ग्राम पंचायतों में बैनर पोस्टर के माध्यम से भी कूड़े के संबंध में अच्छा प्रचार किया जा सकता है जब हम लोग अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में स्वच्छता रखेंगे तभी सब लोग स्वस्थ रह पाएंगे ईपंचायत एप्लीकेशन के द्वारा भी समस्त जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं

            इस कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम प्रधान तडाग बृजमोहन सिंह नेगी,  जाखणी प्रधान गुड्डू लाल,  प्रधान कोल्लू भन्नु सरिता देवी, लोदला प्रधान गीता देवी, मीडिया प्रभारी मानेंद्र कुमार, उप प्रधान जाखणी चंद्र मोहन सिंह, कुंदन लाल, मुरलीधर टम्टा, भूपेंद्र सिंह बर्तवाल, आदि सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->