नौकरी लगाने के नाम पर युवक से हजारों की ठगी

नोकरी के नाम पर ठगी, उतराखंड के पढ़े लिखे नौजवान वर्तमान समय मे नौकरी पाने के लिए,सरकारी नौकरी दिलवाने के नाग पर ठगी का शिकार हो रहे हैं
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

 आईसीआईसीआईबैंक में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से  हजारों की ठगी।

हल्द्वानी। उतराखंड के पढ़े लिखे नौजवान वर्तमान समय मे नौकरी पाने के लिए जगह जगह भटक रहे हैं और सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

ज्ञात हो कि हल्द्वानी का रहने वाला कमलेश नाम के एक व्यक्ति को आईसीआईसीआई बैंक मे नौकरी दिलाने के नाम पर 61 हजार रूपये की रकम हड़प ली गयी। 

   बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर हजारों की ठगी करने वाले का नाम सौरभ बताया जा रहा है। वही पीड़ित कहना है  कि सौरभ ने मुझे ये भी बताया  कि इससे पूर्व भी मै 100 लोगो को नौकरी लगा चूका हूँ , यही ही नही मैने अपनी साली को नौकरी लगाया है। जिस कारण से कमलेश ने लालच मे आकर सौरभ को 61 हजार की रकम दे दी। 

    रकम देने के बाद न तो युवक की नौकरी लगी और न ही रकम ही वापस मिली। इस पर पीडित ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में लालडांठ निवासी कमलेश मटियानी ने कहा है कि सौरभ अरोरा नामक शख्श ने उसे आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी लगाने का झांसा दिया। 

    नोकरी की चाह के कारण कमलेश झांसे में आ गया और उसने नौकरी के लिए हामी भर दी। 

इसके बाद सौरभ ने कमलेश से 61 हजार रुपये की रकम की मांग पर उसका कहना था कि नौकरी के लिए अधिकारियों को यह रुपये देने हैं।

   इस पर उसने यह रकम सौरभ को दे दी। नोकरी न लगने पर रकम वापसी का वादा किया पर नोकरी न लगने ओर रकम डूब जाने के भय से  इस बीच दबाव बनाने पर सौरभ ने उसे बीस हजार रूपये तो वापस कर दिए। 

  जबकि शेष रकम वापस नहीं की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 रिश्वत का प्रचलन बन्द हो तो रिश्वत लेने का आदि हो चुका या मोके का फायदा उठाने वाला खुद ही सही करने लगेगा। रिश्वत समाज के लिए दीमक है कृपया रिश्वतखोरी का खुलकर विरोध करें यह अन्याय है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->