रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
पौड़ीगढ़वाल मे जंगल मे आग लगाने के मामले मे एक ब्यक्ति के खिलाफ राजस्व पुलिस ने की एफआईआर दर्ज।
पौड़ी-उतराखंड के जंगलो मे फरवरी माह मे ही आग लगने की घटनाएं शूरु होने लगी है जिस कारण से वन विभाग चिन्तित है।
अगर फायर सीजन से पूर्व अगर ऐसी घटनाएं होनी लग गयीं तो फिर अप्रैल, मई की ध़धकती गर्मी मे क्या होगा इसका अंदाजा कोई नही लगा सकता है।
आपको बता दे कि बीते 23 फरवरी को राजस्व पुलिस को सूचना मिली कि तहसील क्षेत्र पौड़ी के अन्तर्गत पट्टी बाली कबरस्यू के ग्राम दोरखोली के मे स्थानीय निवासी विनोद सिह ने जंगल मे आग लगाई जिससे कि वन संपदा को भारी नुकसान हो सकता है।जिससे कि राजस्व उपनिरीक्षक अरविन्द सिह ने घटना स्थल पर जा कर जाँच की
जाँच के दौरान पाया गया कि इस व्यक्ति ने ही आग की घटना को अंजाम दिया है, मामले को गंभीरता से देखते हुए इसकी सूचना उपजिलाधिकारी पौड़ी को भी दे दी गयी, अब आग की इस घटना को अंजाम देने वाले बिनोद सिह निवासी ढोरखोली कंडास्यू द्वितीय पौड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
फायरसीजन मे आग लगने से संबंधित पहली प्राथमिकि है।फिल हाल राजस्व विभाग ने इस मामले मे विवेचना भी शूरु कर दी। वही मौजूदा सीजन मे जंगलों मे आगजनी रोकने व प्रबन्धन को लेकर पौडी के जिलाधिकारी डाक्टर आशीष चौहान ने जनपद के सभी विकासखंडो से संबंधित खंडविकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है।
इसके अलावा जनपद के सभी न्याय पंचायतों मे कर्मिकों को नौडल अधिकारी नामित किया गया जो कि अपने अपने क्षेत्रो मे आग की घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठा सके सहित जनजागरुकता अभियान चलाने का भी काम करे ,व आग लगने से संमधित घटनाओं की सूचना आपदा कन्ट्रोल को भी देगे।