तेज रफ्तार का कहर- वाहन दुर्घटनाग्रस्त।

पुलिस और प्रशासन की लाख सख़्त होने के वावजूद भी नशे की हालात और तेज रफ्तार से चलने के कारण सड़क दुर्घटानाएँ आम हो रही हैं। देर रात को रिस्पना पुल के पास
खबर शेयर करें:

 वाहन दुर्घटना- चालक नशे में ओर डिवाडर पर चढ़ा दिया वाहन।

 उत्तराखण्ड में हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं में नशा व तेज रफ्तार  से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों द्वारा दुर्घटनाओँ को अंजाम देना मुख्य कारण रहा है। प्रशासन कितना भी यह यह मान लें कि नशा करके वाहन न चलाया जाए पर कतिपय लोग इस मुहिम को पतीला लगाकर अन्य के जीवन को भी लगातार खतरे में डाल रहें हैं। अब समस्या यह है कि सड़क पर ट्रैफिक इतना है कि प्रत्येक वाहन चालक को चेक करना कि नशे की हालत में तो नही है यह वर्तमान में प्रयोग में लाये जा रहे उपकरणों से प्रत्येक की जांच करना मुमकिन  मुमकिन भी नही है।




देहरादून में पुलिस और प्रशासन की लाख सख़्त होने के वावजूद भी नशे की हालात और तेज रफ्तार से चलने के कारण सड़क दुर्घटानाएँ आम हो रही हैं। देर रात को रिस्पना पुल के पास वी मार्ट के सामने जोगीवाला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की कार डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। इस हादसे से कार का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड इतनी तेज थी कि पैदल चलने वाले या कोई दुपहिया यदि डिवाडर पर चल रहा होता तो इस कार की चपेट में आ जाता।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->