रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
मुख्य सचिव डॉ0 एस0एस0संधु एवं पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार द्वारा जोशीमठ में हो रहें भू-धंसाव वाले क्षेत्रों का किया गया स्थलीय निरीक्षण।
पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने हेतु किया गया निर्देशित।
आज दिनांक 08.01.2023 को मुख्य सचिव उत्तराखण्ड़ डॉ0 एस0एस0संधु एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ श्री अशोक कुमार द्वारा जोशीमठ में लगातार हो रहें भू-धंसाव वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा वैज्ञानिकों की टीम से भू-धंसाव कारणों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। पुलिस महानिदेशक द्वारा सर्वप्रथम नागरिकों की सुरक्षा अहम बताते हुए जिन घरों को अत्याधिक खतरा उत्पन्न हो गया है वहां से तत्काल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने तथा किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को तैयारी हालात में रहने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही आपदा के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस बल एवं एसडीआरएफ तैनात करने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली एवं सेनानायक एसडीआरएफ को निर्देशित किया गया।
इस दौरान सचिव मुख्यमंत्री श्री आर0 मीनाक्षी सुंदरम, जिलाधिकारी श्री हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल, सेनानायक एसडीआरएफ श्री मणिकान्त मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह, प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ श्री कैलाश चन्द्र भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।


