महिला को डंपर ने कुचला, मौके पर मौत, पति घायल।
दर्दनाक हादसा - सड़क हादसे में तीन माह की गर्भवती महिला की मौत व मृतक महिला का पति इस सड़क हादसे में घायल।
घने कोहरे का कोहराम कितनी जिंदगियों को लील लेगा यह कहना मुश्किल है। कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटना में उत्तरप्रदेश पीलीभीत के निवासी रवि कुमार अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल में पीलीभीत से रुद्रपुर की आ रहे थे। रुद्रपुर से पहले पुलभट्टा थाने क्षेत्र में बाइक सवार दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गए।
सड़क दुर्घटना का कारण घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी बहुत कम होना रहा। घने कुहरे के कारण रवि कुमार बाइक से नियंत्रण खो बैठा और उसकी पत्नी बाइक से गिरकर कर सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पर गिरी महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
इस सड़क हादसे के बाद महिला को किच्छा के सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल और घटनास्थल पर पहुंची ओर आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। वहीं इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। महिला की डेढ़ साल पहले ही रवि से शादी हुई थी, रवि सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है।


