पटवारी भर्ती परीक्षा पर भी संकट के बादल

पटवारी भर्ती परीक्षा पर भी संकट के बादल,UKSSSC भर्ती परीक्षा में हुई धांधली से उत्तराखण्ड सरकार को भी असहज स्थिति में ला दिया था। जिसकी जांच अभी,
खबर शेयर करें:

 पटवारी भर्ती परीक्षा पर भी संकट के बादल।

तीन दिन पहले हई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर से अभ्यर्थियों में निराशा का माहौल।

UKSSSC भर्ती परीक्षा में हुई धांधली से उत्तराखण्ड सरकार को  भी असहज स्थिति में ला दिया था। जिसकी जांच अभी भी चल रही अकूत सम्पतियों के लालच ने  युवाओं का भविष्य चौपट करने की कसम खा रखी हैं।

गलत तरीके से धन्नासेठ बनने की लालसा ने उत्तराखंड के युवाओं के सपनों को चूर चूर करने में कोई कसर बाकी नही रखी है।  यूकेएसएसएससी (उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) की भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधलियों को लेकर की गई कार्यवाही के बाद तय हुआ था कि लोक सेवा आयोग के द्वारा कुछ भर्ती परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा जिसके बाद लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा को 8 जनवरी को आयोजित की गई थी जिसके लीक होने की खबर सामने आ रही है।

पेपर लीक मामले के सामने आने के बाद हड़कम्प की स्थिति बन गयी है। कनखल थाने में इस मामले की एफआईआर कराने की तैयारी शुरू कर दी है। पेपर लीक मामले को लेकर उत्तराखंड एसटीएफ छानबीन में जुट गई है।

पेपर लीक मामले में लोक सेवा आयोग के जिम्मेदारों की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है स्पष्ट क्यों नही किया जा रहा है कि पेपर लीक की बात सही है या नही सुबह से खबरों के भंवर ने अभ्यर्थियों को कृतव्यविमूढ़ की स्थिति में ला रखा है।

हालांकि अभी लोकसेवा आयोग और उत्तराखंड एसटीएफ की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नही आई है। यदी यह यह पेपर भी धांधली की भेंट चढ़ता है तो गम्भीर सवाल खड़े होंगे क्यों ऐसे सिस्टम को झेल रही सरकार जिसके जिम्मे परीक्षाओं को कराने की जिम्मेदारी है वही धांधली करवा रहा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->