पटवारी भर्ती परीक्षा पर लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला, दुबारा होगी पटवारी भर्ती परीक्षा तिथि तय।
उत्तराखण्ड में नित नए हाकम बाहर निकल रहे हैं इनके कारण उत्तराखण्ड में हो रही भर्ती परीक्षाएं विवादों के साये में हो रही हैं। जब चौकीदार ही चोरी करेगा तो भरोसा किस पर करना। युवाओं के साथ किये गए इस भद्दे मजाक ने कहीं न कहीं सिस्टम को सोचने पर मजबूर कर दिया होगा कि क्या सुधार किए जाने चाहिए और सिस्टम को दुरस्त कैसे किया जाए।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई गई भर्ती परीक्षाओं पर सवाल कभी खड़े नही हुए क्योंकि आयोग द्वारा करवाई गई भर्ती परीक्षाएं हमेशा ही आयोग की सतर्कता ओर संवेदनशीलता के कारण निर्विवाद रही हैं।
लोक सेवा आयोग की संवेदनशीलता का पता इस बात से भी लगता है कि आयोग ने माह अगस्त 2022 को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को लिखे पत्र में गोपनीय व सतर्कता को बनाये रखने के लिए सतर्कता एवं अभिसूचना इकाई को आयोग में स्थापित करने के लिए पत्र लिखा था।
उत्तराखण्ड एसटीएफ को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा जो दिनांक 8 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी के प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना मिली थी। इस मामले को आज एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा स्पष्ट बताया गया कि पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक करने का आरोपी लोक सेवा आयोग में कार्यरत अति गोपन विभाग के अनुभाग अधिकारी संजीव प्रकाश चतुर्वेदी द्वारा 380 प्रश्नों को अवैध तरीके से आरोपियों को उपलब्ध करवाया गया है। पुलिस द्वारा पेपर लीक मामले में एफआईआर सुसंगत धाराओं में दर्ज कर ली है। आयोग द्वारा आरोपी अनुभाग अधिकारी अतिगोपन-3 को तत्काल प्रभाव से पेपर लीक प्रकरण में संलिप्त पाए जाने पर निलंबित कर दिया है।
पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के कारण 08 जनवरी 2023 को आयोजित हुई पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 को निरस्त कर लिया गया है। इस परीक्षा की नई तिथि 12 फरवरी 2023 को निश्चित किया गया है।
पूर्व में निर्धारित सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षक की भर्ती परीक्षा अब दिनांक 12 फरवरी 2023 के स्थान पर 19 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी व अन्य परीक्षाएं कलेण्डर के अनुसार ही तय समय पर होंगी।


