रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
गुमशुदा नाबालिग को पुलिस ने गैर प्रान्त से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
चमोली- दिनांक 26/12/2022 को राजेन्द्र सिंह निवासी कोटदीप थाना थराली द्वारा अपने नाबालिग पुत्र के घर से गायब होने की सूचना थाना थराली को दी। मामला नाबालिग से संबंधित होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा गंभीरता से संज्ञान लेते हुए थाना थराली को तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिग की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय के आदेशानुपालन में थाना थराली पर
मु.अ.स. 41/2022 धारा 363 भा.द.वि. पंजीकृत होकर विवेचना SI सुमित से स्थानांतरित होकर SI दिनेश सिंह पंवार को प्राप्त हुई व क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम को कुशल सुरागरसी- पतारसी करते हुए दिनाँक 14/01/2023 को गुमशुदा नाबालिग के नेहरूविहार तिमारपुर दिल्ली क्षेत्र में होने की सूचना मिली।
सूचना पर तत्काल तस्तीक करते हुए थाना थराली से दिल्ली रवाना होकर गुमशुदा नाबालिग को सकुशल दिल्ली पुलिस के सहयोग से थाना तिमारपुर से बरामद कर उसके पिता राजेंद्र बिष्ट के सुपुर्द किया गया। अपने पुत्र को सकुशल वापस पाकर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


