पटवारी पेपर धांधलीकाण्ड में दो नए हाकम गिरप्तार, पति पत्नी सहित सातों को जेल

पटवारी पेपर धांधलीकाण्ड में दो नए हाकम गिरप्तार, पति पत्नी सहित सातों को जेल, पफीक्षाओं की तैयारी करवा रहे ट्यूशन संस्थानों
खबर शेयर करें:

पटवारी पेपर धांधलीकाण्ड में दो नए हाकम गिरप्तार, पति पत्नी सहित सातों को जेल।

उत्तराखण्ड में हुई भर्तियों में पेपर लीक की धांधलियों ने उत्तराखण्ड के आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। पहले ये लगा कि UKSSSC में ही एक से बढ़कर एक हाकम हैं। मामला कितना गम्भीर था इस बात का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि सरकार ने अपना पक्ष रखने के लिए चुनिन्दा चयनित प्रवक्ताओं को ही नामित किया था जो विधानसभा में बैकडोर भर्ती ओर यूकेएसएसएससी में हुए हाकम कांड के बारे में नाप तोल कर बोल रहे रहे थे।

मामले की गम्भीरता को समझते हुए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से भर्ती परीक्षाओं को करवाने का निर्णय लेना पड़ा पर यहां भी आस्तीन के साँप कुंडली मारे बैठे थे इनका नेक्सेस कितना खतरनाक था इसकी कल्पना मात्र से ही विश्वास उठ जा रहा है। जो अभ्यर्थी अपनी मेहनत से परीक्षा उत्तीर्ण कर गए उन्हें भी कहीं न कहीं शक की नजरें देख रही हैं।

8 जनवरी 2023 को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के दो दिन बाद से ही पेपर लीक की सुगबुगाहट शुरू हो गयी थी। जिसमें STF ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को गिरप्तार कर लिया था। अबतक पति पत्नी जो मुख्य धांधलीकर्ता थे के समेत 7 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। स्पेशल टास्क फोर्स ने दो आरोपितों को हरिद्वार से दबोच कर कुल 7 लोग गिरप्तार कर लिए अब परिक्षाओं की तैयारी करवा रहे ट्यूशन संस्थानों पर नजर है जिससे ट्यूशन संस्थानों की हालात भी पतली हुई जा रही है।

प्रकरण से गुस्साए छात्रों ने राज्य लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर नारेबाजी के साथ आरोपियों को कड़ीं सजा देने की मांग की। पेपर लीक करने का आरोप आयोग के गोपन अनुभाग में अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ओर उसकी पत्नी पर है। संजीव चतुर्वेदी ने पूछताछ में कबूल किया था कि हरिद्वार के निजी कालेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत  रामपाल सहित निजी लेब में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत संजीव कुमार एवं राजपाल को पेपर बेचा था।

फिर अभ्यर्थियों को लक्सर ओर बिहारीगढ़ में नकल की पाठशालाएं आयोजित की गई।  स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने आरोपित संजीव चतुर्वेदी व रितु समेत रामपाल, संजीव कुमार और राजपाल को गुरुवार के दिन गिरफ्तार कर लिया था।  एसटीएफ ने आरोपियों से 41 लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन बरामद किए थे। पटवारी भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में एसटीएफ ने हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा कराया था। संजीव चतुर्वेदी से पूछताछ के बाद दो और आरोपितों को इस मामले में नामजद किया गया।  एसटीएफ ने दोनों नामजद आरोपित मनीष कुमार निवासी गोविंदनगर पूर्वावली रुड़की और प्रमोद कुमार निवासी ग्राम गंगदासपुर लक्सर को भी शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।

 राज्य लोकसेवा आयोग भर्ती परीक्षा में अपनी संवेदनशीलता को खो चुका है। अब  अभ्यर्थियों के मन में हमेशा ही सवाल उठने स्वभाविक हैं कि मोटा पैसा कमाकर मालदार बनने वाले अभी कितने हाकम और हैं। सरकार के द्वारा भर्तियों में धाँधलीबाजों को सबक सिखाने के लिए यह कदमUKSSSC में हुई धांधली के समय ही उठा देना चाहिए था।  क्यों ऐसा तंत्र अभीतक तैयार नहीं हो पा रहा जो निष्पक्ष परीक्षाएं करवा सके।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->