नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक गिरप्तार।
एक सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय के 52 वर्षीय शिक्षक को 26 नाबालिगों से छेड़छाड़ के आरोप में केरल पुलिस द्वारा गिरप्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार वरिष्ठ शिक्षक को 12जनवरी को जनपद चाइल्डलाइन अधिकारियों की शिकायत के आधार पर पोक्सो अधिनियम (योन अपराधों से बच्चों का सरंक्षण) के विभिन्न प्रावधानों में दर्ज शिकायत के आधार पर गिरप्तार कर लिया गया है।
मामले की तह हाल में ही एक छात्रा द्वारा अपने साथ हुई दुर्भावना से प्रेरित बदसलूकी को स्कूल की एक शिक्षिका को बता दिया जिसपर शिक्षिका द्वारा घटना की जानकारी को तत्काल चाइल्ड लाइन के अधिकारियों को दी गयी, चाइल्डलाइन के अधिकारियों द्वारा बच्चों की काउंसलिंग की गई तो अन्य नाबालिगों द्वारा भी अपने सात उत्पीड़न की बात कही जिसपर अन्य बच्चों के साथ भी उत्पीड़न की शिकायत को दर्ज कर लिया गया।
आरोपी शिक्षक पर 12 जनवरी को 5 मामले ओर 13 जनवरी को 21 मामले दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


