घास लेने जा रही महिला पर गुलदार ने किया हमला

घास लेने जा रही महिला पर गुलदार ने किया हमला,पहाड़ की महिलाओं का कार्यबोझ कम कैसे करें, बाघ का हमला,
खबर शेयर करें:

 पंकज नेगी/संवाद सहयोगी कोटद्वार

घास लेने जा रही महिला पर गुलदार ने किया हमला।

कोटद्वार क्षेत्र में दुगड्डा के बांसी गावँ में घास लेने जा रही महिला पर गुलदार ने घात लगाकर किया हमला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती पुष्पा देवी उम्र 52 वर्ष घास लेने जंगल जा रही थी कि अचानक गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया, साथ में घास लेने जा रही महिलाओं द्वारा हल्ला करने पर गुलदार को भगाया गया। महिलाओं द्वारा दी गावँ में सूचना देने के बाद पुष्पा देवी को तत्काल बेस अस्पताल कोटद्वार में इलाज के लिए लाया गया है।

पहाड़ की महिलाओं का जीवन कितना कष्टमय ओर असुरक्षित है  इस बात का अंदाज उनके दैनिक क्रियाकलापों को देखकर पता चलता है। असुरक्षाबोध का कारण अधिकांश परिवारों से पुरुष वर्ग रोजगार की तलाश में बाहर हैं जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, बच्चों की देखभाल, जंगल से काश्तकारी करते समय जंगली जानवरों का डर, घास लकड़ी के लिए जंगलों में चोट लगना अधिकतर यही कारण है जो पहाड़ की महिलाओं में असुरक्षा की भावनाओँ को बढाने का कार्य करती हैं। महिलाओं के कार्यबोझ को कम करने के लिए सरकारों द्वारा कई तरीके के मेलों ओर परियोजनाओं में महिला कार्यबोझ को कम करने के उपायों को बताया गया पर मेलों में भाषण ओर परियोजनाओं में लक्षित क्षेत्र में भी कार्य का सही से क्रियान्वयन का न होना महिलाओं के कार्यबोझ को कम न कर सका इसपर ईमानदारी से सोचने की जरूरत है। इस तथ्य को अधूरा छोड़ रहा हूँ कि क्या कमियां रही और क्या होना चाहिए।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->