रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
सड़क सुरक्षा सप्ताह के पाँचवे दिन चमोली पुलिस द्वारा जागरूकता रैली निकालकर आम जनमानस को किया जागरुक
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिये गए निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज दिनाँक 15.1.2023 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के पाँचवे दिन कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रैली निकालकर कर स्थानीय जनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया साथ ही थाना गोपेश्वर एवं चौकी पीपलकोटी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा बस एवं टैक्सी यूनियन के संचालकों, मालिकों, पद धारकों एवं चालकों को सुरक्षित एवं सफल यातायात सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियों/नियमों से अवगत कराया गया।
जनपद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रावधानों के सम्बन्ध में आमजनमानस को निरन्तर जागरुक किया जा रहा है।
#सड़क_सुरक्षा_सप्ताह
#RoadSafetyWeek
#UttarakhandPolice
#trafficdirectorateuttarakhandpolice


