रामरतन पवांर/ गढ़वाल ब्यूरो।
बंदरो के आतंक के चलते जखोली व्यापार संघ 25 सितंबर को जखोली मुख्यालय मे करेंगे बैठक का आयोजन।
बैठक मे ब्लांक मुख्यालय के आठ ग्राम पंचायतों युवक मंगलदल, महिला मंगल दल सहित ग्रामीण होंगे शामिल।
बैठक मे आंदोलन करने की भी की बनायी जायेगी रणनिती।
जखोली। विकासखण्ड जखोली की आठ ग्राम पंचायत के ग्रामीण बंदर एवं सुअरों के आतंक से परेशान होकर व्यापार संघ जखोली के नेतृत्व में ब्लाक मुख्यालय में आंदोलन शुरू करेंगे।
व्यापार संघ अध्यक्ष जखोली डा.हर्षवर्धन नैथानी ने विज्ञप्ति में कहा है कि ब्लाक मुख्यालय की समीपवर्ती ग्राम पंचायत कपणियां, बच्चवाड़, जखोली, ललूड़ी, मयाली, बरसिर, देवल और जाखणी में बंदरों, सुअरों व जंगली जानवरों के बदस्तूर आतंक से मुक्ति दिलाने को लेकर ग्राम प्रधानों, महिला एवं युवक मंगल दल अध्यक्षों की 25 सितंबर को प्रातः 10 बजे से ब्लाक मुख्यालय जखोली में बैठक आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बंदर व सुअरों के आतंक से लोगों की खेती व फसल चौपट हो गयी है, जिससे निजात दिलाने के लिए ब्लाक मुख्यालय पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू करने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों व प्रतिनिधियों की बैठक में विस्तार से चर्चा की जायेगी।
उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व महिला एवं युवक मंगल दल अध्यक्षों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।