लगातार हो रही बारिश के कारण यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है।
मौसम विभाग द्वारा दी गयी भारी बारिश की चेतावनी ओर भारी बारिश बरसात के चलते एतिहायत के तौर पर चारधाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है।
भारी बारिश अलर्ट के चलते जनपद रुद्रप्रयाग में केदारनाथ जाने ओर आने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रहने और मौसम विभाग की जानकारी के लिए पुलिस विभाग द्वारा अनाउसमेंट करवा कर यात्रियों को सूचना दी जा रही है।
इसके साथ ही यात्री वाहनों को रोककर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रुकने की सलाह दी जा रही है।
श्री केदारनाथ जी के दर्शन को पैदल मार्ग पर चल रहे यात्रियों को श्री केदारनाथ की यात्रा को मौसम अलर्ट के हिसाब से रोका जा रहा है। ओर जो यात्री दर्शन करके वापस आ रहे हैं उन्हें सोनप्रयाग भेजा जा रहा है।
भारी बारिश के चलते सभी लोगोँ से आग्रह है कि अति आवश्यक कार्य हो तो ही यात्रा करें ओर प्रशासन के द्वारा दी जा रही मौसम सम्बंधित सूचना को अन्य तक भी पहुंचाएं।
सुरक्षित रहें और सुरक्षित रखें।