रामरतन सिह पवांर/ गढ़वाल ब्यूरो।
कोरोना काल मे दी गयी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉ रंगलाल यादव को मिला शहीद चित्रेश बिष्ट सम्मान।
रूद्रप्रयाग- विकासखंड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत सौडी मे 2013 से संचालित हेल्पएज एनजीओ पहाड़वासियों की सेवा कर एक नयी मिशाल पेश कर रहा है। चन्द्रापुरी (सौड़ी) मे हेल्पेज इण्डिया का यह अस्पताल एक ऐसा अस्पताल है जहाँ पर लकवा जैसे घातक बिमारी का इलाज निशुल्क किया जाता है।
इस अस्पताल मे लोग दूर दराज यानी राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात, यूपी, दिल्ली, उतराखंड सहित इस अस्पताल मे इलाज करने आ रहे हैं।
आपकों बता दे की सौड़ी मे स्थित हेल्पेज इण्डिया के इस अस्पताल मे तैनात वरिष्ठ चिकित्सक फिजियोथेरेपी डाक्टर रंग लाल यादव 10 वर्षों से निस्वार्थ भाव से अस्पताल मे इलाज करवाने आ रहे मरीजों को चिकित्सकीय सहायता दे रहैं हैं।
यहां पर हर दिन 50 से 60 पैरालाइसिस के मरीज इलाज करवाने आते हैं उपचार की कोई फीस भी नही ली जाती है।
ज्ञात हो कि 12 जून को इस अस्पताल मे तैनात डाक्टर को बरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट प्रभारी हेल्पेज इण्डिया संस्था अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग को करोना काल के दौरान उनके द्वारा की गयी उत्कृष्ट जनसेवा के लिए पुरुस्कृत किया गया।
यह पुरुस्कार डाक्टर यादव को देहरादून के नगर निगम के प्रेक्षागृह मे राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के 12वे बार्षिक सम्मेलन मे एक सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान दिया गया। जिसमे शहीद चित्रेश बिष्ट के स्मृति मे सम्मान पुरुस्कार दिये गये।
इस सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे शहीद-ए आजम भगत के भतीजे किरनजीत सिह, विशिष्ट अतिथि एस एस बिष्ट, शहीद चित्रेश के पिता ब्रिगेडियर विभोर शर्मा, महिला आयोग की अध्यक्ष जयप्रकाश गर्ग, विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद के गौ रक्षा विभाग, आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम मे समाज से जुड़े कई वर्गो के उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालो मे से पुलिस विभाग के अधिकारी, पत्रकार, चिकित्सक, शिक्षक, समाजसेवी संस्थाओं के लोग शामिल थे।