रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
मुख्यविकास अधिकारी ने जखोली ब्लाक के पालाकुराली व लुठियाग गांव में कीवी उत्पादकों के घर जाकर किया स्थलीय निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी सुश्री मनिंदर कौरव जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चौधरी भी रहे शामिल।
देश के किसान पहले पारम्परिक खेती को विश्ननीय मानते थे लेकिन बदलते वक्त और बाजार मे विदेशी सब्जी और फलो की माँग को बढ़ता देखकर किसानो ने नये नये फलो को आपनना शूरु कर दिया।कई फल ऐसे है जिनकी माँग अत्यधिक होने के कारण जिसमे से सबसे अधिक कीवी फल का प्रयोग होते देखा गया इस फल को भारत मे बहुत पसन्द किया जाने लगा,इस फल को पहले न्यूजीलैंड से मँगाया जाता था, लेकिन अब कीवी की खेती काश्तकारों के द्वारा पहाड़ों मे भी बड़ी मात्रा मे की जाने लगी है।
आपको बता दे कि 03 जून 2022 को मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार वसंल, जिला विकास अधिकारी सुश्री मनिंदर कौर जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिह चौधरी रूद्रप्रयाग के साथ विकासखंड जखोली के ग्राम पालकुराली व लुठियाग गाँव मे जाकर कीवी फल उत्पादकों के घर जाकर कीवी, सेब की बागवानी का स्थलीय निरीक्षण किया तथा उत्पादन संबंधित जानकारी काश्तकारों को दी गई।
मुख्यविकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कृषकों की कीवी एवम उत्पादन गुणावता को सराहा गया, उनके साथ वरिष्ठ उद्यान अधिकारी विक्रम सिंह राणा, उद्यान सचल दल बुढ़ना के उद्यान सहायक श्री बलबीर सिंह कोटवाल, आशुतोष नौटियाल, उत्तराखंड राज्य सरकार से पुरस्कृत कृषक श्री महावीर सिंह राणा ने कृषकों को किसानी में अपना आय बढ़ाने हेतु किसानों द्वारा उत्पादित सब्जी फल मसाला एवम शहद उत्पादन के लिए किसान फेडरेशन बनाने के सुझाव मुख्य विकास अधिकारी रूद्रप्रयाग, जिला विकास अधिकारी एवम जिला उद्यान अधिकारी रूद्रप्रयाग से की, जिससे किसान हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर अपनी आय दुगुनी करने में सफल हो सकें।
लुठियाग ग्राम के कृषकों एवम सम्पूर्ण किसानों को पूरे गाँवो में आलू, गोभी आदि सब्जी उत्पादन को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी रूद्रप्रयाग ने विभाग के कार्यों को सराहा, वही मुख्यविकास अधिकारी टीम सहित पालाकुराली मे शशी देवी पत्नी करण सिह व लुठियाग मे कुलदीप सिह पुत्र स्व० श्री बिक्रम सिह के घर जाकर कीवी फल व सेब के फलो का निरीक्षण किया और काश्तकारों को कीवी की बागवानी करने हेतू हार्दिक बधाई दी।
इस मौके पर लुठियाग के पूर्व प्रधान कुवँर सिह कैन्तूरा, बजीरा के काश्तकार महावीर सिह राणा, काश्तकार कुलदीप सिह कैन्तूरा सहित अनेक काश्तकार मौजूद थे।