रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
रूद्रप्रयाग के बाल्मीकि बस्ती मे की गयी महर्षि बाल्मीकि की मूर्ति स्थापना।
मूर्ति स्थापना मे मुख्य अतिथि के रुप मे जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल रहे मौजूद।
रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के अंतर्गत बाल्मीकि बस्ती में महर्षि वाल्मीकि जी की मूर्ति स्थापित की गई इससे पूर्व मूर्ति को संगम पर स्नान करने के पश्चात मुख्य बाजार से शोभा यात्रा के रूप मे बाल्मीकि बस्ती के मंदिर में स्थापित किया गया
यह मूर्ति स्थापना का कार्य सामाजिक कार्यकर्ता दीपक भंडारी एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत डोभाल के प्रयासों से संपन्न हुआ कार्यक्रम में सामाजिक राजनीतिक क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों ने प्रतिभाग किया
मूर्ति स्थापना के पश्चात महर्षि बाल्मीकि के जीवन पर चर्चा हुई जिस पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान प्रदीप प्रसाद थपलियाल माननीय प्रमुख विकासखंड जखोली ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेकर के अपने जीवन को सार्थक करने का संदेश दिया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने बताया कि महर्षि बाल्मीकि अपने कठोर परिश्रम और तपोबल से ज्ञान अर्जित कर सर्वश्रेष्ठ ऋषि के रूप में स्थापित हुए जिन्होंने रामायण जैसे महान ग्रंथ की रचना कर संपूर्ण विश्व को रामायण से परिचित करवाया कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश नौटियाल जी ने बाल्मीकि जी के जीवन पर विस्तार से अपनी बात रखी कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेसी नेता लक्ष्मण सिंह रावत ने किया बाल्मीकि समाज के सदस्यों ने श्री दीपक भंडारी जी एवं प्रशांत डोभाल का मूर्ति स्थापना के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा इस नेक कार्य में सहयोग एवं धार्मिक व सामाजिक समरसता के इस कार्यक्रम को करवाने पर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया