नेहरु युवा केन्द्र द्वारा जागरुकता एवं संरक्षण बिषय पर तीन दिवसीय उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन

नेहरू युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में सुमाड़ी में युवाओं के लिए ब्लाक स्तरीय निवेशक शिक्षण जागरूकता एवं संरक्षण विषय
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।


नेहरु युवा केन्द्र द्वारा जागरुकता एवं संरक्षण बिषय पर तीन दिवसीय उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन।

 

रुद्रप्रयाग। नेहरू युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में सुमाड़ी में युवाओं के लिए ब्लाक स्तरीय निवेशक शिक्षण जागरूकता एवं संरक्षण विषय पर तीन दिवसीय उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को निवेश के सम्बंध में जानकारी के साथ युवाओं को निवेश के साथ साथ उन्मुखीकरण पर जोर दिया गया। इस अवसर पर युवाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर मंत्र किया।
 शुक्रवार समापन के अवसर पर कार्यक्रम का पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने दीप प्रज्वलित  कर किया। 
  इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से निवेश के साथ साथ समाज में सामुदायिक सहभागिता पर जोर देने की अपील की है। ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने युवाओं से अल्प बचत के अनुभव साझा कर बचत हेतु प्रेरित किया है।
 कार्यक्रम में कनिष्ठ उप प्रमुख कवींद्र सिंधवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी शैलेश भट्ट, डीपीओ अभिलाषा पंवार, अजय कुमार, कार्यक्रम सहायक कविता जुगरान, राष्ट्रीय स्वयं सेवक मयंक, निशा, प्रीति, सुमित, राजेंद्र, विजयपाल आदि उपस्थित थे।
खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->