तीन सत्रो मे सम्पन्न हुई रूद्रप्रयाग जिला कार्यसमिति की बैठक

भारतीय जनता पार्टी रूद्रप्रयाग जिला कार्यसमिति की बैठक तीन सत्रों में संपन्न हुई। उद्घाटन सत्र में भारत माता , डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी , पंडित दीनदया
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो.....


तीन सत्रो मे सम्पन्न हुई रूद्रप्रयाग जिला कार्यसमिति की बैठक।



प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बैठक मे प्रतिभाग, जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल, विधायक भरत सिह चौधरी व विधायक शैलारानी रावत ने मुख्य वक्ता का फूल मालाओं से किया स्वागत।


रूद्रप्रयाग-   भारतीय जनता पार्टी रूद्रप्रयाग जिला कार्यसमिति की बैठक तीन सत्रों में संपन्न हुई। उद्घाटन सत्र में भारत माता , डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रों दीप प्रज्वलन कर सत्र का शुभारंभ किया गया । वैठक में मुख्य वक्ता के रूप में  प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने एवं विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत चौधरी तथा विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत ने फूल मालाओं से मुख्य वक्ता का स्वागत किया। 

 वैठक में जिला मंत्री जयप्रकाश सेमवाल द्वार राजनीतिक प्रस्ताव रखा गया ,जिस का अनुमोदन जिला उपाध्यक्ष दरम्यान जख्वाल ,मंडल अध्यक्ष गुप्तकाशी विनोद देवशाली ने किया ।  वैठक सभी ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पास किया। प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने  जिला कार्यसमिति की बैठक का वृत्त लेते हुए पार्टी के आगे के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बारे में कार्यकर्ताओं को उनके देश की एकता अखंडता , अक्षुण्णता को बनाए रखने के लिए एवं देश में एक देश एक विधान की परिपाटी को पूरे देश में लागू करने की मांग को लेकर  तत्कालीन कांग्रेस सरकार से अपना प्रस्ताव रखा जो 9 अगस्त 2019 को केंद्र की भाजपा सरकार मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 1977 को समाप्त कर उनके सपनों को साकार किया।

  इसी क्रम में उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि राज्य में प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी के नेतृत्व में संगठन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को पार्टी का दृष्टि पत्र सौंपा गया ।  जिस पर सरकार द्वारा तत्काल कार्यवाही शुरू की गई । केंद्र सरकार द्वारा सशक्त किसान, समृद्ध भारत हेतु पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड, उज्जवला योजना, अटल आयुष्मान योजना सहित अनेकों महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । 

 वैठक में जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने आगामी कार्यक्रमों के लिए पदाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, विधायक केदारनाथ श्रीमती शीला रानी रावत, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कपरवान, वाचस्पति सेमवाल, केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष देव प्रकाश सेमवाल, उखीमठ नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह राणा,  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर पवार, जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं सभी अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक की अध्यक्षता एवं समापन जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने की । तथा संचालन जिला महामंत्री विक्रम कंडारी एवं अनूप सेमवाल ने किया ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->