रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो......
कुष्मांडा देबी के मन्दिर मे निकाली गयी भव्य कलश यात्रा।
बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल रहे मौजूद।
जखोली। विकासखंड जखोली की सिलगढ़ पट्टी के कुमडी गांव में स्थित मां कुष्मांडा मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ के सातवें दिन भव्य जलकलश यात्रा निकाली गयी। इस मौके पर सैकडों भक्तों की भीड़ ने मां कुष्मांडा से आर्शीवाद मांगा।
सातवें दिन रविवार को महायज्ञ में जलकलश यात्रा के अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने सपरिवार माता कुष्मांडा महायज्ञ में प्रतिभाग कर आर्शीवाद ग्रहण किया है। ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होकर क्षेत्रीय जनता द्वारा 12 साल बाद मां कुष्मांडा का नौ दिवसीय भव्य महायज्ञ आयोजन के लिए बधाई दी है। प्रमुख थपलियाल ने क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं धिणायियों की बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचने पर मां से उनके सुख, समृद्धि व कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने मां कुष्मांडा से विश्व कल्याण एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी। इस मौके पर ब्राह्मणों द्वारा नित्य वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा अर्चना संपन्न की जा रही है।
;महायज्ञ में ग्राम कुमडी के साथ ही बुडोली। , पट्टीधार, पन्द्रोला, डांग समेत कई गांवों के ग्रामीण इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर रहे हैं। इस मौके पर ज्येष्ठ उप प्रमुख नागेन्द्र पंवार,मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन रावत, ग्राम प्रधान दमयंती रावत, मड़ापति प्रताप रावत, गोकल सिंह रावत, सुरेंद्र रावत, ओपी बहुगुणा समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व भक्तजन मौजूद थे।