मीलो दूर जाने को मजबूर तल्लानागपुर के बौरा गाँव मे नही आ रहा है

विकासखंड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत तल्लानागपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बोरा के ग्रामीणों के सामने काफी समय से पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।


मीलो दूर जाने को मजबूर तल्लानागपुर के बौरा गाँव मे नही आ रहा है......


ग्रामीण पीने के पानी के लिए जा रहे हैं कोसो दूर......

रुद्रप्रयाग-विकासखंड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत तल्लानागपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बोरा के ग्रामीणों के सामने काफी समय से पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है। आखिर इस तपती हुई गर्म मे लोग पानी के  जाये भी तो जायें कहाँ। 

 ग्रामीण पीने के पानी के लिए बोरा गाँव व चौपता के मध्य स्थान मक्का पानी जो कि बोरा गांव से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।ग्रामीण पानी को जैरकीनो भर कर पीठ मे उठाकर ला रहे।

   क्षेत्रीय जनता का कहना है कि हर साल चौपता क्षेत्र मे पीने के पानी कि किल्लत बनी रहती है, अधिकतर क्षेत्रीय जनता गर्मियों के समय इसी स्थान से पीठ मे पानी के बर्तन भर भर के लाकर किसी तरह अपनी व मवेशियों की प्यास बुझाते है।

    सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र कुमार का कहना है कि क्षेत्रीय जनता के लिए पीने का एक मात्र साधन रामपुर पम्पिंग योजना है मगर इस योजना पर चौथे, पाँचवे दिन पानी आता है।

जिस मक्का पानी नामी तोक से ग्रामीण पानी लाने को मजबूर हैं यह पाईप तुगंनाथ से बैंजी गांव जाती है जिसमे कि लगातार पानी चलता है , वही क्षेत्रीय जनता का कहना है कि अगर मक्का पानी तोक मे वाली लाईन मे पानी नही आता तो लोग पीने के पानी के लिए कहाँ कहाँ भटकने को मजबूर होते रहेंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->