रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
प्रदेश अध्यक्ष मनीष बम्बानी की समर्थन की घोषणा, हिन्दवादी संगठन हो एक जुट।
नूपुर शर्मा व यति नरसिम्हानंद को समर्थन की घोषणा।
दिल्ली - शिवसेना सूर्यवंशी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सनातन धर्म हिंदू सेना के दिल्ली प्रदेश प्रभारी मनीष बम्बानी ने आज दिल्ली करोलबाग स्थित कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मनीष बम्बानी ने स्पष्ट रूप से कहां है कि हम नूपुर शर्मा के बयान का पूर्ण रुप से समर्थन करते हैं क्योंकि नूपुर शर्मा के द्वारा जो बयान और जो बातें कही गई हैं वह कुरान के हिसाब से ही कही गई है जो बातें कुरान में लिखी हैं उसी के आधार पर उन्होंने बयान दिया जबकी भगोड़ा जाकिर नाईक पूरी दुनिया को कुरान की बाते बताता है तो किसी को कोई समस्या नही होती तो नूपुर शर्मा के बयान पर इतना बवाल क्यो और हम पूर्ण रूप से नूपुर शर्मा का समर्थन की घोषणा करते हैं।
साथ ही प्रदेश महामंत्री राजीव खुराना व प्रदेश अध्यक्ष बम्बानी ने घोषणा की है कि पंच नाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि जी महाराज द्वारा जो दिल्ली स्थित जामा मस्जिद पर कुरान शरीफ को लेकर के 17 जून के लिए जो बयान जारी किया गया है हम उसका खुलकर समर्थन करते हैं।
हम सभी हिंदूवादी संगठनों से अपील करते हैं कि नूपुर शर्मा व स्वामी यती नरसिंहानंद जी के समर्थन में प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाए साथ ही दिल्ली केजरीवाल सरकार को चेतावनी देते हैं कि जो स्थिति पंजाब में आज बनी हुई है वह दिल्ली में ना बने इसके लिए उचित कार्यवाही करें नहीं तो दिल्ली सरकार के खिलाफ भी संगठन मोर्चा खोलेगा।
आज खुलेआम पंजाब में आप पार्टी की सरकार बनने पर मंदिर तोड़े जा रहे हैं खालिस्तान की मांग की जा रही है आधुनिक हथियारों की मांग की जा रही है। हम पूछना चाहते है कि क्या केजरीवाल अलग देश बनाकर खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं संगठन के द्वारा पूर्ण रूप से मैं माननीय मुख्यमंत्री केजरीवाल से अपील करता हूं कि आप होश में आइए और पंजाब में जो हो रहा है उस पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने की कार्यवाही की जाए।
साथ ही एक ज्ञापन बहुत जल्द राष्ट्रपति जी को पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने हेतु सौपा जाएगा।
बैठक में मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी मनीष बम्बानी जी प्रदेश महामंत्री राजीव खुराना जी संगठन मंत्री संजय कनौजिया जी जिला अध्यक्ष पंकज खन्ना व प्रीति सक्सेना संजना चंडोक आदि लोग मौजूद थे