रामरतन सिंह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे रिक्त पड़ी सीटो पर निर्वाचन हेतु जारी किया अधिसूचना पत्र।
उतराखंड मे विगत 2019 मे मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा विधिवत रुप से सम्पन्न करवाये गये थे।
जिसमे से प्रदेश के कई ग्राम पंचायतों मे किन्हीं कारणो से उस दौरान प्रधान, व वार्ड सदस्यों के पदो चुनाव नही हो पाये थे और वो सीटे आज तक रिक्त चली आ रही है। जबकि खाली पड़े सीटो पर चुनाव आयोग चुनाव आयोग चुनाव करने की तैयारियां कर ही रहा था कि बर्ष 2020 मे पूरे विश्व मे कोरोना जैसे घातक बिमारी ने अपने पैर पसार लिए जिससे की लगातार बिमारी के चलते पंचायत प्रतिनिधियों की रिक्त पड़ी सीटो पर चुनाव नही हो पाये थे।
आपको बता दे कि अब पुनः रिक्त पड़ी सीटो पर चुनाव करवाने हेतू पंचायत राज विभाग द्वारा ने निर्वाचन आयोग के परामर्श पर (जनपद हरिद्वार) को छोड़कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के विभिन्न कारणो से रिक्त रह गये पदो ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत, जिलापंचायत व वार्ड सदस्यों के उपचुनाव कराये जाने हेतू माननीय राज्यपाल ने लिखित आदेश जारी किये।
जिसमे कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना 08/06/2022 व जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारियों की अधिसूचना 09/06/2022 को जारी की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारियों की अधिसूचना के अनुसार 13/6/2022 से और 14/06/2022 तक नामांकन तिथि, 15/6/2022 को नामांकन पत्रो की जाँच, 16/6/2022 को नामांकन पत्रों की नाम वापसी, 17/6/2022 को प्रतीक चिन्ह आवंटन, 27/6/2022को मतदान व 29 जून को मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी।