रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
कोटी गाँव मे आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत चैकडैम, जलाशय व सी सी मार्ग किया गया शिलान्यास।
जखोली-आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा वर्तमान मे गाँवो मे भी अमृत स्वरोजगार की शूरूआत कर दी गई है। आपको बता दे कि विकास खंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोटी मे आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अमृत स्वरोजगार की शूरुआत की गई है, जिसके तहत कोटी गाँव मे 14 लाख रु की लागत से अमृत स्वरोजगार जलाशय, चैक डेम व सी सी मार्ग का निर्माण किया किया जाना है।
ज्ञात हो कि जनपद रुद्रप्रयाग मे भारत सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत 26 गाँवो के लिए बनायी जानी है, जिसमे से एक गाँव का चयन जखोली अन्तर्गत कोटी गाँव का भी हुआ है। जानकारी के लिए लिये बता दे कि अमृत स्वरोजगार के अन्तर्गत चयनित गांवों मे तालाबों का सौन्दर्यीकरण किया जाना है तथा जिन जिन स्थानों मे भरपूर पानी है उन जगहो पर पानी को तालाब के रुप मे निस्तारित किया जायेगा
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कोटी गाँव मे बनायी जानी वाली इन योजनाओं योजनाओ का 3 जून को शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी उत्तम सिह राणा डी पी आर ओ रावत जी, मनरेगा सहायक सुरेन्द्र सिह रावत सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिह रावत महरगाँव,लखपत सिह कैन्तूरा, विनोद सिह आदि मौजूद थे।