रामरतन सिह पवांर/गढ़़वाल ब्यूरो
विद्या मन्दिर सुमाड़ी मे आयोजित हुई उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक।
बैठक के दौरान शिक्षकों ने मुख्य शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
जखोली। उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग की बैठक संघ के संरक्षक प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत की अध्यक्षता में विद्या मन्दिर सुमाड़ी में आयोजित की गयी, जिसमें शिक्षकों ने ज्वलन्त समस्याओं पर चर्चा कर सरकार व विभाग से समस्याएं हल करने की मांग की है। बैठक के बाद पदाधिकारी सीईओ व डीईओ प्रारम्भिक से मिलकर नौ सूत्रीय ज्ञापन दिया है।
इस अवसर पर संरक्षक प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत,जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण, जिलामंत्री बीरेंद्र वर्तवाल ने जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से सेवा का लाभ देते हुए चयन एवं प्रोन्नति वेतनमान देने, प्रबन्धकीय व्यवस्था पर कार्यरत शिक्षकों का समायोजन, जूहा में आउट सोर्सिंग के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियुक्ति हेतु आउट सोर्सिंग समिति गठित कर वेतन की परिधि में लाने, राजकीय की भांति अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं को गणवेश देने व समग्र शिक्षा से जोड़ने, माध्यमिक विद्यालयों में हाल ही में समायोजित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से सेवा लाभ देने, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण करने, पीटीए शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति देने की मांग की है।
बैठक में संरक्षक व प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत, जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह रौथाण, जिलामंत्री बीरेंद्र सिंह बर्त्वाल, विद्या मन्दिर सुमाड़ी के प्रधानाचार्य सुनील कटियार, प्रधानाचार्य नरेन्द्र पडियार, प्र अ रघुवीर सिंह रावत, दर्शन रौथाण, विपिन चन्द्र भट्ट, धीरज झिक्वाण, शूरवीर सिंह रावत, महेन्द्र विजल्वाण, संगीता डोभाल, कपिल मिश्रा, दर्शन लाल, प्र अ दिगम्बर सिंह, परमेश सेमवाल आदि उपस्थित थे।