ज्वाल्पा देबी मन्दिर प्रांगण मे तीन दिवसीय पाठ-पूजा का किया गया जा रहा है आयोजन

विकासखण्ड जखोली के चौरा, नन्दवाणगांव, सिराईं, कुराली, चमसारी, डांडा व चारती गांवों के थपलियाल बंधुओं द्वारा नन्दवाणगांव स्थित मां ज्वाल्पा देवी मंदिर
खबर शेयर करें:

 ज्वाल्पा देबी मन्दिर प्रांगण मे तीन दिवसीय पाठ-पूजा का किया गया जा रहा है आयोजन।



जखोली-    विकासखंड जखोली के चौरा, नन्दवाणगांव, सिराईं, कुराली, चमसारी, डांडा व चारती गांवों के थपलियाल बंधुओं द्वारा नन्दवाणगांव स्थित मां ज्वाल्पा देवी मंदिर प्रांगण में मंगलवार से तीन दिवसीय पूजा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अन्तिम दिन मन्दिर में भैरवनाथ की मूर्ति स्थापित की जायेगी। समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद थपलियाल ने बताया कि अन्तिम दिन विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।

 इस अवसर पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद थपलियाल, कोषाध्यक्ष रमेश थपलियाल,रावल इन्द्रमणी थपलियाल, ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल,पं.राजेश्वर प्रसाद थपलियाल, प्रधान पंकज थपलियाल, पंडित मनोज थपलियाल, प्रधान विजेन्द्र भण्डारी, शिवानन्द थपलियाल, देवीप्रसाद थपलियाल, आचार्य पं.विनोद थपलियाल, कमल नयन थपलियाल, वृजेश थपलियाल, देवेश्वर प्रसाद थपलियाल, विजेन्द्र प्रसाद थपलियाल, कवींद्र थपलियाल, महादेव थपलियाल, गिरीश थपलियाल, शरद थपलियाल, द्वारिका प्रसाद थपलियाल, धर्मानन्द थपलियाल, शिव प्रसाद थपलियाल, परमानन्द थपलियाल, गुरु प्रसाद थपलियाल, चित्रमणी थपलियाल, पुष्पेंद्र थपलियाल, सुनील थपलियाल, विनोद थपलियाल, प्रेम दत्त थपलियाल, जयंती थपलियाल, गणेश थपलियाल, लव थपलियाल,  राकेश थपलियाल, संपूर्णानंद थपलियाल, गुरु प्रसाद थपलियाल, चंद्रमोहन थपलियाल, महावीर थपलियाल, शिव प्रसाद थपलियाल, हेमराज थपलियाल, श्री कृष्ण थपलियाल, पीयूष थपलियाल, अरविंद थपलियाल, अजय थपलियाल, कुशला नंद थपलियाल, अनूप थपलियाल, शैलेंद्र थपलियाल, संदीप थपलियाल, राजेंद्र थपलियाल, हरीश थपलियाल, मनोज थपलियाल, कैलाश थपलियाल, ज्योति प्रसाद थपलियाल, प्रकाश थपलियाल, जयेंद्र थपलियाल, वीरेंद्र थपलियाल, हेतराम थपलियाल, भुवनेश थपलियाल राजेश थपलियाल कविंद्र थपलियाल शिव प्रसाद थपलियाल भानु थपलियाल कीर्ति थपलियाल मोहनलाल थपलियाल  जयंती थपलियाल राधा कृष्ण थपलियाल, जितेंद्र थपलियाल, अनिल थपलियाल, आशीष थपलियाल, गौरव थपलियाल, शौर्य थपलियाल, इसीत थपलियाल, अरविंद थपलियाल, कमलेश्वर थपलियाल, किशोरी थपलियाल, राजेश थपलियाल, चंद्रमोहन थपलियाल, दिनेश थपलियाल, प्रियांशु थपलियाल, अंकित थपलियाल, ऋषभ थपलियाल, संजय थपलियाल आदि शामिल थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->