जखोली बाजार व्यापार संघ ने जखोली मे शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिये उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को सौंपा ज्ञापन

जखोली बाजार व्यापार संघ ने जखोली मे शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिये उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को सौंपा ज्ञापन
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

जखोली बाजार व्यापार संघ ने जखोली मे शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिये उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को सौंपा ज्ञापन।


शराब तस्करो पर नकेल कसे पुलिस प्रशासन, तहसील प्रशासन नही तो व्यापार संघ करेगा उग्र आन्दोलन- महावीर सिह पवांर अध्यक्ष व्यापार संघ (जखोली)

तहसील व पुलिस प्रशासन की मिली भगत से हो रहा है खुले आम शराब के ठेको से शराब ले जाने का कार्य।

जखोली-वर्तमान समय मे ग्रामीण क्षेत्रो मे शराब माफियाओं ने अपने पैर इस कद्दर पसार दिये कि शराब माफियाओं द्वारा शराब को जगह जगह पहुचाँया जा रहा है जिससे कि गाँवो का माहौल धीरे धीरे खराब हो रहा है। शराब माफियाओं के द्वारा बिना किसी डर के शराब को गांव व कस्बो तक पहुँचाया जा रहा है।

आपको बता दे कि जखोली व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं प्रधान संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महावीर सिह पवांर ने जंखोली बाजार सहित बांगर क्षेत्र के अनेक गाँवो मे खुले आम शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है जिस कारण से गाँवो व बाजारों का माहौल खराब हो रहा है।

  जिस संम्बंध मे जखोली  व्यापार संघ अध्यक्ष महावीर सिह पवांर ने उपजिलाधिकारी जखोली के माध्यम से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को एक ज्ञापन सौपा।

  ज्ञापन मे उन्होंने जखोली मुख्यालय सहित बांगर क्षेत्र मे अवैध रूप से शराब बेचे जाने का जिक्र किया उन्होंने उन्होंने कहा कि बाजारो मे शराब बिकने से व्यापारियों व महिलाओ को सबसे अधिक परेशानियों का समना करना पड़ता है। क्योकि शराब माफियाओं द्वारा शराब लोगो को बेची जा रही जिससे कि वे व्यक्ति शराब पीकर बाजार मे हुड़दंग पैदा करते है। 

   व्यापार संघ अध्यक्ष महावी सिह पवांर, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष हर्षवर्धन नैथानी, दीनदयाल भंडारी, दयाल सिह खण्डा, राजेन्द्र सिह रावत, सुरेन्द्र सिह रावत, जसवन्त सिह रावत आदि ने   उपजिलाधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग व जखोली चौकी प्रभारी को सौपे ज्ञापन मे कहा कि यदि जखोली मे यथाशीघ्र शराब तस्करी पर रोक नही लगाई गयी तो जखोली व्यापार संघ क्षेत्रीय महिलाओं को साथ लेकर उग्र आन्दोलन करेंगे

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->