सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्र सिंह नेगी के निधन पर शोक

वरिष्ठ समाज सेवी 94 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्र सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर क्षेत्रीय लोगों ,जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संघठनों से जुड़े
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।


सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्र सिंह नेगी के निधन पर शोक



जखोली। विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत कपणियां निवासी जिन्होंने शिक्षा विभाग  से  1994-95 मे सेवानिवृत्त के बाद जखोली मे राजकीय महाविद्यालय खोले जाने पालिटेक्निक खोले जाने सहित कई  महत्वपूर्ण संस्थानों को खोले जाने हेतू आन्दोलन किये, ऐसे  वरिष्ठ समाज सेवी 94 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्र सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर क्षेत्रीय लोगों ,जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संघठनों से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। स्वर्गीय नेगी का अन्तिम दाह संस्कार उनके पैतृक घाट सूर्यप्रयाग तिलवाड़ा में किया गया। बुधवार को उनके सुपुत्र हुकम सिंह नेगी व खुशहाल सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी है। 

उनकी अन्त्येष्टि में राष्ट्रीय सहारा के पूर्व पत्रकार रहे व शिक्षक दिगपाल नेगी,गढवाली फिल्म अभिनेता बलदेव राणा, भाजपा नेता गिरवीर रावत, प्रभुदयाल भण्डारी, समाज सेवी बलवन्त रावत, पूर्व प्रधान महावीर पंवार, धर्मानन्द भट्ट, शिक्षक आनन्द राणा, भागचन्द रावत, बीरेन्द्र राणा, राजेन्द्र राणा, गजेन्द्र राणा, विजय सिंह नेगी, प्रेम सिंह नेगी, राजेन्द्र नेगी, राघव नेगी, त्रेपन सिंह नेगी, नरेन्द्र सिंह राणा, पं.दिनेश भट्ट, वृजमोहन भट्ट, नागचन्द रावत, मकान सिंह रावत, प्रकाश राणा, सुन्दर सिंह नेगी, शंकर नेगी, बलवीर पंवार, धनपाल नेगी, पंकज नेगी, सुरजन राणा, बलवीर रावत, उम्मेद रावत, पुष्कर भण्डारी, राजेन्द्र भण्डारी, शूरवीर राणा, पुष्कर नेगी, आजाद नेगी, रघुवीर रावत, प्रवीण नेगी, युद्ववीर राणा, राजेन्द्र रावत, कुलदीप रावत, सूरत रावत, भगवान सिंह रावत सहित क्षेत्रीय लोगों ने श्रद्धांजलि  व्यक्त करते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->