जनपद रुद्रप्रयाग के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा

रुद्रप्रयाग के एक दिवसीय दौरे पर पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन सौरभ बहुगुणा
खबर शेयर करें:

राजेश भट्ट/रुद्रप्रयाग 

      जनपद रुद्रप्रयाग के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा 


         केदारनाथ की विश्वप्रसिद्ध यात्रा की समीक्षा करने जनपद रुद्रप्रयाग के  एक दिवसीय भ्रमण पर  पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा का गुलाबराय मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जनपद आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

  उन्होंने  रुद्रा काम्पलैक्स रुद्रप्रयाग में विभागीय अधिकारीयों के साथ बैठक करके केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चल रहे घोड़े खच्चरों से संबंधित जानकारी ली तथा निर्देश दिये हैं केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने व यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोडे खच्चरों के स्वास्थ्य परीक्षण पर  तथा उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए,  उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि कोई घोड़ा खच्चर कमजोर एवं अनफिट है तो उसका यात्रा मार्ग में संचालन न किया जाय।  

उन्होंने जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर संचालित हो रहे घोड़े खच्चरों का समुचित ध्यान रखा जाये तथा यात्रा मार्ग में पीने के पानी की उचित व्यवस्था के साथ जो पानी की पशुचरियाँ हैं उनकी  उचित साफ-सफाई तथा घोड़े-खच्चरों के लिये गर्म पानी व उनके चारे-दाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिससे घोड़े खच्चरों की हो रही मृत्यु को कम किया जा सके। 

   केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लगभग दस हजार घोड़े खच्चर हैं जिसमें आठ हजार पांच सौ का ही रजिस्ट्रेशन किया गया है,  एक दिन में पचास प्रतिशत ही घोड़े खच्चरों का संचालन करवाया जाये तथा घोड़े चच्चरों को एक दिन अनिवार्य रूप से आराम दिया जाये।  यात्रा मार्ग में एक टीम को तैनात किया जाए जिसमें 20 लोगों शामिल किया जाए, उस टीम का मुख्य कार्य होगा कि यात्रा मार्ग में संचालित घोड़े खच्चरों को उनके मालिकों एवं हाॅकरों द्वारा समय-समय पर दाना-चारा-पानी उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं पूरे यात्रा मार्ग पर निगरानी करते रहेगें।

     साथ ही उन्होंने पांच सदस्यों की टीम भी गठित की जाए जिसमें पशु चिकित्सक, पुलिस, जिला पंचायत एवं जिला प्रशासन के लोग शामिल होंगे जिनका कार्य होगा कि यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोडे खच्चरों का निरन्तर निगरानी करते हुये जांच करेगें, एवं जांच में पाया जाता कि घोडा खच्चर कमजोर  है तो यात्रा मार्ग में उसका संचालन न किया सुनिश्चित करेंगे । यदि यात्रा मार्ग में घोड़े खच्चर की मृत्यु होती है तो जांच रिपोर्ट में यह पाया जाता है कि उसकी मृत्यु उचित दाना-पानी न मिलने व भूख के कारण हुई है तो घोड़े खच्चर मालिक एवं होकर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए तथा घोड़े खच्चर के बीमा का पैसा भी न दिया जाये। 

  उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि कमजोर घोड़े खच्चरों के लिये उचित दाने एवं चारे की व्यवस्था पशुपालन विभाग द्वारा कराई जायेगी, जिसके लिये धनराशि उन्हें उपलब्ध कराई जायेगी। तथा घोड़े खच्चरों को उचित दाम पर दाना-चारा उपलब्ध कराया जाय तथा घोड़ा खच्चर जब तक स्वस्थ नहीं होता है, तब तक उन्हें यात्रा मार्ग में संचालित न किया जाये, तथा डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी होने पर ही घोड़े खच्चरों का संचालन किया जायेगा।

बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मा0 मंत्री को आश्वस्त किया गया कि बैठक में उनके द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती अमरदेई शाह, सचिव पशुपालन, सहकारिता, डेयरी डाॅ बी.बी.आर.सी. पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, निदेशक पशुपालन डाॅ प्रेम कुमार, उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजीव गोयल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->