गोरल चौड़ मैदान से 29 व 30 को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

विधानसभा उप चुनाव 2022,चम्पावत उपचुनाव की मतगणना किस तिथि को होगी,चम्पावत के जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी,
खबर शेयर करें:

 गोरल चौड़ मैदान से 29 व 30 को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां। 

चम्पावत। उत्तराखंड में विधानसभा  उप चुनाव 2022  को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने  के लिए मतदान पार्टियां 29 एवं 30 मई को गोरल चौड़ मैदान से रवाना होंगी।  जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी ने शुक्रवार को गौरल चौड़ मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया  नगरपालिका भवन वनपंचायत भवन व वनपंचायत भवन में निर्मित स्ट्रांगरूम के साथ ही  मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया।  पोलिंग पार्टियों एवं निर्वाचन में तैनात अन्य अधिकारी तथा कर्मचारियों के लिए पेयजल, शौचालय, आवश्यकता पड़ने पर उनके ठहरने आदि की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश भी  संबंधित अधिकारी को दिए। 

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी उपचुनाव की प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए  मैदान में लग रहे टैंट, बेरिकेटिंग कार्य का भी जायजाके साथ  मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान पश्चात ईवीएम, वीवी पैट व मतदान सामग्री हेतु क्लेक्शन सेंटर का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से कहा की शेष कार्य को शीघ्रता से पूरा कर लें व मतदान पश्चात मतदान पार्टियां जब लौटती हैं तो रात्रि के समय उन्हें कलैक्शन सेंटर में किसी भी प्रकार की भोजन एवं रहने की समस्या न हो इसके लिए उनके रात्रि में रहने एवं भोजन की व्यवस्था कलैक्शन सेंटर में ही कराई जाए। 

   जिलाधिकारी ने मतगणना एवं कलेक्शन सेंटर में आवश्यक सुविधाओं शौचालय, साफ सफाई, विद्युत, पेयजल, लंच पैक आदि सभी व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण करने हेतु  संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।  निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी हिमांशु कफलटीया उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार चन्याल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


 मतदाताओं के मतपत्र डाक के माध्यम से आने लगे हैं

चम्पावत। उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव 2022 के चम्पावत मे कुल 1406 सर्विस मतदाता हैं, जिन्हें ऑनलाइन मतपत्र (ईटीपीबीएस) भेजे गए हैं। यह मतपत्र डाक के माध्यम से जिले में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में पहुंचने लगे हैं। डाक से प्राप्त मतपत्रों को कोषागार में रखा जा रहा है। पोस्टल बेलेटों की गणना तीन जून को मतगणना के दिन होगी। सर्विस मतदाताओं की ईटीपीबीएस गणना के लिए कुल 20 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए कर्मचारियों को शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। 

     प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने सभी ईटीपीबीएस गणना कार्मिकों से कहा कि वह हर जानकारी को भलीभांति सीख लें, ताकि गणना के समय किसी प्रकार की त्रुटि न हो। नोडल अधिकारी ईटीपीबीएस एसडीएम अनिल चन्याल ने बताया कि ईटीपीबीएस से प्राप्त मतों का सर्वप्रथम ऑनलाइन क्यूआर कोड से मिलान कर स्कैनिंग कर गणना की जाएगी। गणना के लिए कुल छह टेबल लगाई गई हैं। प्रशिक्षण में सभी ईटीपीबीएस गणना कर्मचारी आदि रहे।

उपचुनाव में 724 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने डाले वोट

चम्पावत। विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान पार्टियों ने घर-घर जाकर मतदान कराया। इसके तहत प्रारूप 12 में कुल 753 ने आवेदन किया गया था, जिनमें से 724 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की ओर से मत डाले गए।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->