जखोली प्रमुख ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

जखोली प्रमुख ने अपने ज्ञापन के मध्यम से मयाली से बधाणीताल मोटर मार्ग को हाट मिक्सिंग किये जाने, बधाणीताल से छेड़ागाड़ मोटर मार्ग का निर्माण किये जाने,सि
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़़वाल ब्यूरो

जखोली प्रमुख ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।

बधाणीताल मे 14 अप्रैल को दो दिवसीय पर्यटन मेले के  शुभारंभ अवसर पर पर मेले मे पहुंचे  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी को जखोली ब्लाक के प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने विकासखंड जखोली की ज्वलन्त समस्याओं से समन्धित 32 सूत्रीय ज्ञापन बनाकर मुख्यमंत्री को सौंपा।

 प्रमुख ने ज्ञापन मे लिखे जनता की मूल भूत समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की बात कही।

जखोली प्रमुख ने अपने ज्ञापन के मध्यम से मयाली से बधाणीताल मोटर मार्ग को हाट मिक्सिंग किये जाने। 

बधाणीताल से छेड़ागाड़ मोटर मार्ग का निर्माण किये जाने।

 सिद्वसौड़ बाँध(जखोली बड़मा) मोटर मार्ग का निर्माण करने।

विकासखंड जखोली मे सभागार कक्ष बनाये जाने।

 दिग्धार बड़मा मे अधूरे पड़े सैनिक स्कूल पर यथाशीघ्र कार्य शूरु करवाये जाने। 

पालिटेक्निक कालेज जखोली मे सिविल मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक आदि की कक्षाओं को स्वीकृति दिलाने।

जखोली महाविद्यालय मे विज्ञान संकाय खोले जाने। 

चिरबटिया-लुठियाग स्वीकृत मोटर मार्ग पर  मोटर मार्ग पर कार्य शूरु किये जाने।

बजीरा-जखोली स्यालदुड़ी तक मोटर मार्ग का निर्माण।

आश्रम घरड़ा मोटर का डामरीकरण।

चिरबटिया मे स्थित कृषि महाविद्यालय चिरबटिया मे पूर्व की भाँति कक्षाओं का संचालन किये जाने।

 लौंगा सकलाना मोटर मार्ग का निर्माण।

 लौंगा से  त्यूँखर मोटर मार्ग का निर्माण।

 तैला मोटर मार्ग का डामरीकरण। 

रतनगड़ से रहड़, कुन्याली तक सड़क निर्माण।

स्वीली, जवाड़ी, कोटली, बाँसी मोटर मार्ग का निर्माण।

लावड़ी से लड़ल्यासू तक मोटर मार्ग का निर्माण।

ममणी धकुराली मोटर मार्ग का निर्माण।

बीज भंडार से तिमली गाँव तक सड़क निर्माण।

भ्यूँता से खरगेड़ तक मोटर मार्ग का निर्माण।

बाँसी सौंरा मोटर मार्ग का निर्माण।

बरसारी से उरोला तक सड़क निर्माण।

सिरांई , चौंरा, भटवाड़ी मोटर मार्ग का डामरीकरण।

 खलियाण, बोंसा मोटर मार्ग का निर्माण।

सड़क से मल्यांसू तक सड़क निर्माण।

मयाली, गुप्तकाशी वैकल्पिक मोटर मार्ग का चौड़ीकरण व हाटमिकस्किग करना।

फलाटी, बुडोली, सिल्ली, महादेव मंदिर तक मोटर मार्ग का निर्माण।

भटवाड़ी से छैली मुन्यागर मोटर का निर्माण।

चाका फलाटी मोटर मार्ग का निर्माण।

सौंदा से मठियाणा खाल सिलगाँव तक मोटर मार्ग निर्माण।

लस्तर बाँया सिंचाई योजना सहित 32 माँगो को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->