रामरतन सिह पवांर/गढ़़वाल ब्यूरो।
फायर सर्विस गोपेश्वर द्वारा रुद्रा रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन गोपेश्वर के प्रशिक्षण ले रहें युवाओं को दिया अग्निशमन सम्बन्धी प्रशिक्षण।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशानुसार आज दिनांक 15 अप्रैल 2022 को अग्निशमन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन रुद्रा रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन गोपेश्वर में प्रशिक्षण ले रहें युवाओं को फायर स्टेशन गोपेश्वर के कर्मियों द्वारा वनों में लगने वाली आग से होने वाले प्राकृतिक, आर्थिक, वन सम्पदा सम्बन्धी नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
साथ ही एलपीजी सिलेंडर व शॉर्ट सर्किट आदि वजहों से आग लगने पर क्या करें क्या न करें की विस्तृत जानकारी दी गई। एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने पर किस तरह से बुझाया जाए इसका डेमो भी दिया गया व जागरूकता पैम्पलेट भी बांटे गये।
प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी फायर सर्विस स्टेशन गोपेश्वर श्री संदेश सकलानी, FM योगेन्द्र डोभाल, चालक नरेश सिंह व चालक अमर सिंह मौजूद रहे।