ज्योतिष जगत के दिग्गज पंडित मुरलीधर भट्ट का 99 वर्ष की आयु में निधन

बमणगाँव निवासी, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित मुरलीधर भट्ट का निधन,
खबर शेयर करें:

ज्योतिष जगत के दिग्गज व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पंडित मुरलीधर भट्ट का 99 वर्ष की आयु में निधन

जखोली (रुद्रप्रयाग): विकासखंड जखोली के बमणगाँव निवासी, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पंडित मुरलीधर भट्ट का मंगलवार दोपहर लगभग 1:30 बजे उनके पैतृक निवास स्थान पर निधन हो गया। वे 99 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर से पूरे जनपद और विशेषकर जखोली क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पंडित भट्ट को न केवल उनके अगाध ज्योतिष ज्ञान के लिए जाना जाता था, बल्कि समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण ने उन्हें क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान दिलाई थी।

पंडित मुरलीधर भट्ट अपने मृदुभाषी स्वभाव और सरल व्यक्तित्व के लिए लोकप्रिय थे। वे सदैव निर्धनों और असहायों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, उनका जाना क्षेत्र के लिए 'एक युग का अंत' होने जैसा है। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों को क्षेत्रवासी सदैव याद रखेंगे।

पंडित मुरलीधर भट्ट के आकस्मिक निधन पर जखोली की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता चमोली, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, ललिता प्रसाद भट्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष हर्षवर्धन नैथानी, पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख अर्जुन गहरवार और कमलेश उनियाल सहित कई जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है। सभी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->