प्रेम विवाह के दो महीने बाद किशोरी की संदिग्ध मौत।
परिजनों ने लगाया हत्या और दहेज उत्पीड़न का आरोप।
लालकुआं। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वीआईपी गेट बंगाली कॉलोनी में एक 17 वर्षीय नाबालिग विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका ने महज दो महीने पहले ही घर से भागकर प्रेम विवाह किया था। घटना के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर के दिनेशपुर (कालीनगर) की निवासी रिया मजूमदार (17 वर्ष) का प्रेम प्रसंग लालकुआं निवासी सागर विश्वास के साथ चल रहा था। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। परिजनों के विरोध के बावजूद, बीते 24 अक्टूबर को दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी और तब से रिया अपने ससुराल बंगाली कॉलोनी में रह रही थी। गुरुवार देर शाम सूचना मिली कि रिया ने घर के भीतर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना के समय रिया के ससुराल वाले घर से बाहर थे। जब वे वापस लौटे तो उन्होंने रिया का शव फंदे से लटका पाया, जिसकी सूचना पुलिस और मायके पक्ष को दी गई। मौके पर पहुंचे मृतका के भाई आयुष मजूमदार और नाना विमल विश्वास ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही रिया को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उनका दावा है कि शादी में दहेज न मिलने से नाराज होकर ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतका के पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। लालकुआं पुलिस का कहना है कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। फिलहाल पुलिस को मायके पक्ष की ओर से औपचारिक तहरीर का इंतजार है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


