नशे के मामूली विवाद में दोस्त की ईंट-पत्थरों से कुचलकर हत्या।
पुलिस ने 48 घंटे में किया सनसनीखेज खुलासा।
रामनगर (नैनीताल): उत्तराखंड के रामनगर में नशे की लत और आपसी मामूली विवाद ने एक 20 वर्षीय युवक की जान ले ली। बीती 15 जनवरी को कॉर्बेट कॉलोनी के पास नहर किनारे लहूलुहान अवस्था में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नहर किनारे मिला था खून से लथपथ शव
जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी को कोतवाली रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि कॉर्बेट कॉलोनी मार्ग पर नहर किनारे एक युवक अचेत और खून से लथपथ पड़ा है। मौके पर पहुँची पुलिस और फील्ड यूनिट ने जब जांच की, तो मृतक की पहचान 20 वर्षीय समीर उर्फ लक्की (निवासी आदर्श नगर, शंकरपुर) के रूप में हुई। मृतक के भाई रिजवान की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
CCTV फुटेज और तकनीकी जांच से सुलझी गुत्थी
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर चार पुलिस टीमों का गठन किया गया। एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल और सीओ सुमित पांडे के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल के आसपास के लगभग 45 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध नजीर (निवासी गुलरघट्टी) को हिरासत में लिया, जिसके बाद पूरी घटना की खौफनाक परतें खुलती चली गईं।
नशे के दौरान हुआ विवाद, फिर दी दर्दनाक मौत
मुख्य आरोपी नजीर ने पूछताछ में बताया कि घटना की रात वह, मृतक समीर और एक अन्य साथी आशीष साथ बैठकर नशा कर रहे थे। इसी दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते देख आशीष वहां से भाग गया। इसी बीच समीर ने नजीर को मुक्का मारकर नहर में धक्का दे दिया। गुस्से में पागल होकर नजीर ने समीर को जमीन पर पटक दिया और पास ही पड़ी ईंट से उसके सिर और चेहरे पर तब तक वार किए जब तक वह शांत नहीं हो गया। हत्या के बाद आरोपी ने ईंट झाड़ियों में फेंक दी और खून से सने कपड़े कोसी नदी के किनारे ठिकाने लगा दिए।
दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सबूत बरामद
पुलिस ने मुख्य अभियुक्त नजीर (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट और खून से सने कपड़े व जूते बरामद कर लिए हैं। वहीं, दूसरे आरोपी आशीष (21 वर्ष) को घटना की जानकारी होने के बावजूद पुलिस को सूचना न देने के जुर्म में धारा 239 बी.एन.एस. के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने इलाके में चर्चा का विषय बनी इस मर्डर मिस्ट्री का चंद घंटों में पटाक्षेप कर दिया।


