भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय 'सिलगढ़ महोत्सव' का आगाज, विधायक भरत चौधरी ने किया शुभारंभ।
रुद्रप्रयाग/जखोली:
विकासखंड जखोली के राजकीय इंटर कॉलेज तैला के पुराने परिसर में तीन दिवसीय 'सिलगढ़ महोत्सव' का रंगारंग शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया।
मेले के पहले दिन क्षेत्र के विभिन्न महिला मंगल दलों और स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पारंपरिक लोक गीतों और नृत्यों के माध्यम से स्थानीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस दौरान विधायक चौधरी ने प्रतिभागी बच्चों और महिलाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा:
"2018 में शुरू हुआ यह मेला आज एक विशाल स्वरूप ले चुका है, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। मेले हमारी संस्कृति के परिचायक हैं और समाज को एकजुट रखने का कार्य करते हैं। ऐसे आयोजनों से न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है, बल्कि स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिलता है।"
क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं और विकास कार्य
विधायक ने क्षेत्र की जनता को विकास कार्यों की सौगात देते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं:
- सड़क सुधार: तैला-वाडधार मोटर मार्ग के डामरीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 1.98 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इससे सिलगढ़, बडमा और बांगर क्षेत्र के लोगों की जिला मुख्यालय तक राह आसान होगी।
- लस्तर बाँया नहर: इस महत्वपूर्ण नहर परियोजना की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसकी 110 करोड़ रुपये की डीपीआर (DPR) तैयार कर शासन को भेजी जा चुकी है।
- सरकारी योजनाएं: विधायक ने मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और जनता से अपील की कि वे इन स्टालों से जानकारी लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
मेला अध्यक्ष देवेन्द्र भंडारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और मेले के सफल संचालन हेतु आर्थिक सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य निर्मला बहुगुणा, मंडल अध्यक्ष विनोद कण्डारी, मेला संरक्षक ओम प्रकाश बहुगुणा सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।


