आधी रात को कॉस्मेटिक शॉप में लगी भीषण आग, दुकान मालिक के रिश्तेदार पर ही लगा आग लगाने का आरोप।
रंजिश के चलते कॉस्मेटिक की दुकान में लगाई आग, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना।
ऋषिकेश। तीर्थनगरी के ऋषिकेश एम्स पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शिवाजी नगर में बीती रात एक कॉस्मेटिक की दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, इस घटना में हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है।
फायर अधिकारी सुनील तिवारी के अनुसार, आग लगने की घटना बीती रात करीब 12:30 बजे की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर जब फायर कर्मी मौके पर पहुंचे, तो दुकान से लपटें निकल रही थीं। दुकान संचालक का आरोप है कि यह आग दुर्घटनावश नहीं लगी, बल्कि जानबूझकर लगाई गई है।
क्षेत्रीय पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी ने इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पार्षद का दावा है कि दुकान स्वामी के ही एक रिश्तेदार ने आपसी रंजिश की वजह से दुकान में आग लगाई है। वीडियो में कथित तौर पर आरोपी की हरकतें कैद हुई हैं।
फायर विभाग का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग लगने के स्पष्ट कारणों की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही की जाएगी। वहीं, पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलते ही मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।


