जिला पूर्ति अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सतर्कता विभाग की बड़ी कार्रवाई।
हरिद्वार। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। देहरादून से आई सतर्कता टीम ने हरिद्वार के जिला पूर्ति अधिकारी (DSO) श्याम आर्य और उनके एक सहायक को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद से जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, सतर्कता विभाग को लंबे समय से हरिद्वार जिला पूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड जारी करने, नए लाइसेंस प्रदान करने और अन्य विभागीय कार्यों के बदले अवैध उगाही की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की प्राथमिक जांच में पुष्टि होने के बाद, विजिलेंस टीम ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया। शुक्रवार को जैसे ही अधिकारी और उनके सहायक ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, टीम ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद सतर्कता विभाग की टीम ने जिला पूर्ति कार्यालय में ही डेरा डाल दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और कार्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। जांच टीम को अंदेशा है कि इस भ्रष्टाचार सिंडिकेट में कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं। सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने साफ किया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम और तेज की जाएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


