बाड़ा गाँव में गुलदार का आतंक

गुलदार ने एक व्यक्ति को बनाया निवाला,
खबर शेयर करें:

 

बाड़ा गाँव में गुलदार का आतंक।

 नेपाली मूल के व्यक्ति को आज सुबह नहाते समय बनाया निवाला।

पौड़ी गढ़वाल। जनपद के पौड़ी ब्लॉक अंतर्गत बाड़ा गाँव से आज सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ सुबह करीब 06 बजे एक बाघ ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति पर उस समय घातक हमला कर दिया जब वह नहा रहा था। बाघ व्यक्ति को अपना निवाला बनाते हुए खींचकर झाड़ियों की ओर ले गया। इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।

बस्तियों के करीब पहुँचते हिंसक जानवर

​गढ़वाल के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से जंगली जानवरों, विशेषकर बाघ और गुलदार के हमलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। अब ये हिंसक जानवर जंगलों तक सीमित न रहकर सीधे मानवीय बस्तियों में दस्तक दे रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि जंगलों में भोजन और पानी की कमी, साथ ही तेजी से हो रहा पलायन जिसके कारण खेतों में उगी झाड़ियाँ जानवरों को छिपने के लिए सुरक्षित ठिकाना दे रही हैं, इस संघर्ष का मुख्य कारण हैं। बाड़ा गाँव की यह घटना सिद्ध करती है कि अब ग्रामीण अपने घरों के आंगन में भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं।

दहशत में ग्रामीण, सुरक्षा पर सवाल

​इस ताजा हमले ने वन विभाग की गश्त और सुरक्षा दावों की पोल खोल कर रख दी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बाघ पिछले कई दिनों से क्षेत्र में सक्रिय था, जिसकी सूचना के बावजूद विभाग ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए। वर्तमान में स्थिति यह है कि लोग शाम ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं और बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर लग रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल आदमखोर बाघ को पकड़ने या ढेर करने की मांग की है, साथ ही मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की भी गुहार लगाई है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->