सिलगढ़ महोत्सव: अंकिता हत्याकांड को लेकर गणेश गोदियाल का सरकार पर तीखा प्रहार, पूछा- "क्या न्याय मांगना गलत है?"
जखोली (रुद्रप्रयाग): जनपद के विकासखंड जखोली के अंतर्गत तैला में आयोजित 'सिलगढ़ महोत्सव' के दूसरे दिन राजनीतिक सरगर्मियां तेज रहीं। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंच से उत्तराखंड सरकार की नीतियों और अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रही है।
अंकिता हत्याकांड और 'VIP' का मुद्दा
जनसभा को संबोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र कर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने और इस मामले में संलिप्त 'VIP' के नाम को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है, जिससे भाजपा सरकार पूरी तरह बौखला गई है। गोदियाल ने व्यथित होकर कहा, "जब मैं निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा हूँ, तो सत्तापक्ष के लोग मेरे ही मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं और मेरा पुतला फूंका जा रहा है। मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या इस प्रदेश की एक बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाना गलत है?"
विकास के दावों पर सवाल
क्षेत्रीय समस्याओं पर बोलते हुए गोदियाल ने सरकार के 'सबका साथ-साथ' के नारे पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय है और लोग पीने के पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार का मूल कर्तव्य अवस्थापना सुविधाओं का विकास करना और जनता को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना होता है, न कि अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने वालों को दबाना। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को संस्कारित बनाएं, क्योंकि राष्ट्र निर्माण के लिए यह सबसे बड़ी सेवा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं, 'गीत गंगा' की टीम अपनी शानदार प्रस्तुतियों के साथ दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। मेले के दौरान पूरा तैला क्षेत्र स्थानीय संस्कृति के रंगों में सराबोर नजर आया।
इन दिग्गजों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जखोली विनीता चमोली, पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अजय पुण्डीर, अर्जुन सिंह गहरवार, जसपाल लाल सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। महोत्सव के आयोजकों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और मेले की सफलता के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताया।


