बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने दर्ज कराई FIR।
पूर्व विधायक सुरेश राठौर समेत कई पर गंभीर आरोप।
देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने अपने खिलाफ रची जा रही कथित साजिशों के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार किया है। गौतम ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर, उर्मिला सनावर, कांग्रेस संगठन और उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के पदाधिकारियों सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है। प्रदेश प्रभारी का आरोप है कि उन्हें एक सोची-समझी रणनीति के तहत बदनाम करने और राजनीतिक रूप से फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।
दुष्यंत कुमार गौतम ने अपनी शिकायत में स्पष्ट रूप से कहा है कि कुछ विरोधी तत्व और राजनीतिक दल उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने इसे एक "गहरी साजिश" करार देते हुए कहा कि उनके विरुद्ध अनर्गल आरोप लगाकर न केवल उन्हें व्यक्तिगत रूप से मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है, बल्कि पार्टी की साख को भी नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है। गौतम के अनुसार, इस पूरे प्रकरण के पीछे सुनियोजित तरीके से काम किया जा रहा है ताकि उनके राजनीतिक करियर को बाधित किया जा सके।
इस मामले में सबसे चौंकाने वाला नाम पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर का है, जिनके खिलाफ प्रदेश प्रभारी ने मोर्चा खोला है। इसके अलावा, कांग्रेस संगठन और क्षेत्रीय दल UKD के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। गौतम का दावा है कि इन संगठनों और व्यक्तियों ने मिलकर सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उनके खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अब इसमें शामिल 'अज्ञात' लोगों की भी पहचान की जा रही है।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। डिजिटल साक्ष्यों और संबंधित बयानों के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस विवाद की जड़ें कहाँ तक फैली हैं। बीजेपी खेमे में इस कदम को "डैमेज कंट्रोल" और विरोधियों को कड़ा संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
दिनांक 5 जनवरी, 2026 सेवा में थानाध्यक्ष महोदय डालनवाला, देहरादून, उत्तराखण्ड विषय- सुरेश राठौर, पूर्व विधायक, ज्वालापुर विधानसभा हरिद्वार व उर्मिला सनावर / एक्ट्रेस उर्मिला सुरेश राठौर, हरिद्वार उत्तराखण्ड के द्वारा सुनियोजित रूप से आपराधिक षड़यंत्र रचकर झूठ व मनगढंत ऑडियो व वीडियो बनाकर मुझे, भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की छवी खराब करने हेतु झूठी ऑडियो व वीडियो का आपसी वार्तालाप करके सोशल मीडिया द्वारा आमक फैलाने हेतु, उत्तराखण्ड प्रदेश व अन्य राज्यों में शान्ति भंग करने, उपद्रव व दंगें फैलाने व अन्य आपराधिक षडयंत्र करने के कार्य हेतु उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत पत्र। श्रीमान जी सविनय निवदेन यह है कि सुरेश राठौर, पूर्व विधायक ज्वालापुर विधानसभा एवं एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के द्वारा उसके सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो वायरल किए जा रहे है। जिसको स्वंय देखकर व सुनकर एवं लोगों के द्वारा पता चला कि बेटी अंकिता भण्डारी हत्याकांड से संबंधित ऑडियों व वीडियो है। उस ऑडियों व वीडियों में उपरोक्त व्यक्तियों ने कांग्रेस पार्टी उत्तराखण्ड क्रान्ति दल, आम आदमी पार्टी एवं अन्य व्यक्तियों से मिलकर सुनियोजित योजना से आपराधिक षडयंत्र करके, झूठी व भ्रामक फैलाने वाली वीडियो बनाकर मुझे, भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों का नाम लेकर बदनाम किया जा रहा है। तथा मुझे सोची समझी आपराधिक साजिश के तहत बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में झूठा फंसाने की कोशिश की गई है। उपरोक्त ऑडियो वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी किया गया है। उस वीडियों को सुनकर भारतीय जनता पार्टी मुझे व उत्तराखण्ड भाजपा पदाधिकारियों को बदनाम करने, मानसिक रूप से प्रताड़ना देने, उत्तराखण्ड राज्य व देश के अन्य राज्यों में मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाने, उत्तराखण्ड राज्य में दंगे फैलाने, शांति व्यवस्था भंग करने व उपद्रव करने व करवाने का कार्य उपरोक्त व्यक्तियों ने कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, उत्तराखण्ड क्रान्ति दल आदि अन्य व्यक्तियों से मिलकर सुनियोजित रूप से आपराधिक षडयंत्र कर यह कार्य किया उपरोक्त आऑडियो व वीडियों इस संदर्भ से संबंधित बहुसंख्या में ओडियो वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हुए है। अत भारतीय न्याय संहिता के अलावा आई.टी. एक्ट के प्रावधानों का भी उलंघन किया गया है। अत आपसे सविनय निवेदन है कि उपरोक्त अपराधी को देखते हुए उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ उपयुक्त कानूनी कार्यवाही शीघ्र अतिशीघ्र की जा। धन्यवाद पायौ SD अंग्रेजी अपठित (दुष्यंत कुमार गौतम) राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी भाजपा 39/29/3, बलवीर रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड ईमेल:-dushyantkumargautamoffice@gmail.com संलग्न दस्तावेजः संबंधित सभी ऑडियो व वीडियो क्लिप जो सोशल मीडिया पर वायरल है। ऑडियो व वीडियो से संबंधित लिंक जो फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (टविटर), यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉम्से पर पोस्ट की गई वीडियो। प्रतिलिपि – 1. पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड पुलिस 2. पुलिस अधिक्षक, देहरादून उत्तराखण्ड नोटः- मैं कानि) प्रमाणित करता हूँ कि नकल तहरीर हिन्दी वादी को संगणक पर शब्द व शब्द टाईप किया गया है। कोई भी शब्द घटाया अथवा बढ़ाया नहीं है। कानि० ना०पु० 882 शिशुपाल सिंह कोतवाली डालनवाला जनपद देहरादून दिनांक 05.01.2025




