भीषण सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी।
SDRF व बचाव दल मौके पर जुटे, कई लोगों की मौत की आशंका।
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की सुबह अल्मोड़ा जिले के सल्ट भिकियासैंण इलाके से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर यात्रियों से खचाखच भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी घाटी में जा गिरी। हादसे के वक्त बस पहाड़ी क्षेत्र से रामनगर की ओर जा रही थी। खाई इतनी गहरी थी कि बस के गिरते ही चीख-पुकार मच गई और स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं। दुर्गम पहाड़ी रास्ता होने के कारण बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने और घायलों को निकालने में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराने के प्रयास में जुटा है।
अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि प्राथमिकता घायलों की जान बचाने और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की है। उन्होंने कुछ यात्रियों के निधन की पुष्टि की है, हालांकि मृतकों की सटीक संख्या और पहचान का आधिकारिक विवरण अभी प्रतीक्षित है। प्रशासन हादसे के कारणों की जांच कर रहा है। फिलहाल पूरे इलाके में शोक की लहर है और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।


